Madhya Pradeshसरकारी योजना

मध्य प्रदेश में अब बिजली कंपनियों की खैर नहीं, आपूर्ति में गड़बड़ी पर हर्जाना ले सकेंगे उपभोक्ता

MP Electricity Quality Regulation Rules 2024: मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियों की मनमानी को रोकने और आपूर्ति में गड़बड़ी पर सुधार करने के उद्देश्य से मप्र विद्युत नियामक आयोग इलेक्ट्रिसिटी कालिटी रेगुलेशन 2024 बनाया रहा है

MP Electricity Quality Regulation Rules 2024: मध्य प्रदेश में अब बिजली कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Madhya Pradesh Electricity Regulatory Commission) द्वारा नया नियम बनाया जा रहा है अगर आप भी बिजली कंपनियों की मनमानी, लो और हाई वोल्टेज की समस्या से परेशान है तो ऐसे में यह नया नियम आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है.

ALSO READ: डिप्टी कलेक्टर पर भृत्य महिला कर्मचारी से दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

MP Electricity Quality Regulation Rules 2024

नए नियम के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को अब वोल्टेज से लेकर बिजली आपूर्ति के समय तक में गड़बड़ी होने पर हर्जाना-जुर्माना लेने का अधिकार होगा. बिजली कंपनियां तकनीकी गड़बड़ी या अन्य कारण बताकर जिम्मेदारी-जवाबदेही से नहीं बच पाएगी. इसके लिए मप्र विद्युत नियामक आयोग इलेक्ट्रिसिटी क्वालिटी रेगुलेशन (MP Electricity Quality Regulation Rules 2024) बना रहा है. इसमें आमजन से भी सलाह व सुझाव मांगे गए हैं, छह दिसंबर से आयोग में इसे दिया जा सकता है.

ALSO READ: Wheat MSP Hike: मध्य प्रदेश के 80 लाख किसानों को बड़ी सौगात, MSP की दर में शानदार बढ़ोतरी

आपूर्ति में गड़बड़ी पर हर्जाना ले सकेंगे उपभोक्ता

कई बार वोल्टेज की गड़बड़ी से लोगों के बिजली उपकरण खराब हुए, लेकिन कोई नियम-रेग्यूलेशन नहीं होने से वे बिजली कंपनी से हर्जाना नहीं ले पाए, मीटर की तेज रफ्तार से लेकर मीटर की गड़बड़ी, कंपनी की बिजली उपकरणों और आपूर्ति में मनमानी पर उपभोक्ताओं के पास कोई अधिकार नहीं है, उमाकांत पांडा सचिव एमपीईआरसी ने बताया है कि विद्युत गुणवत्ता विनियम 2024 तैयार किए जा रहे हैं. इससे बेहतर गुणवत्ता से बिजली आपूर्ति से जुड़े नियम-प्रावधान होंगे.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल लाइन हाजिर, अधिवक्ताओं ने कहा कार्यवाही से नहीं है संतुष्ट

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!