कार्य में लापरवाही पड़ी भारी कलेक्टर ने 8 पटवारी को कर दिया सस्पेंड, आदेश जारी होते ही मचाहट हड़कंप
भिंड जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की बड़ी कार्यवाही एक साथ आठ पटवारी सस्पेंड, कईयों को थमाया नोटिस
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है जहां अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार न होने और लापरवाही करने पर कलेक्टर ने आठ पटवारी को निलंबित करते हुए उनके हाथ में आदेश थमा दिया, कलेक्टर द्वारा निलंबन आदेश जारी होने के बाद हड़कंप मच गया.
दरअसल जिले में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन शिकायत का निराकरण बेहद धीमी गति से हो रहा था क्योंकि पटवारी अपने काम के प्रति जिम्मेदार नहीं थे, वहीं शिकायतें मिल रही थी कि कर्मचारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहते इसके बाद भिंड जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रविवार को लहार तहसील में अचानक निरीक्षण किया और लापरवाही पर आठ कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 8 पटवारी को सस्पेंड करते हुए कई अन्य पटवारी को भी कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. दरअसल क्षेत्र में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण काफी धीमी गति से हो रहा था वहीं पटवारीयों द्वारा लापरवाही करने की भी शिकायत मिली थी, जिसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अलग-अलग तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया.
भिंड जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पहले भिंड फिर रौन, मिहोना और लहार तहसील कार्यालय में अचानक पहुंच गए इस दौरान उन्होंने निरीक्षण किया की किस पटवारी के हल्के में कितनी शिकायत पेंडिंग पड़ी हुई है और उन पर पटवारी के द्वारा काम किया गया है या नहीं, जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने लापरवाह पटवारी को सस्पेंड कर दिया है.
One Comment