Bhopal-Rewa Holi Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, होली पर रीवा से भोपाल के बीच चलेगी दो स्पेशल ट्रेन
Bhopal-Rewa Holi Special Train: होली के त्यौहार को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने लिया बड़ा फैसला भोपाल से रीवा के बीच चलाई जाएगी विशेष होली स्पेशल ट्रेन
Bhopal-Rewa Holi Special Train: होली पर अपने घर की ओर आने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें क्योंकि रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रीवा तक चलाई जाएगी.
रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की संख्या को देखते हुए लिया है. गौरतलाप है की होली का त्यौहार 25 मार्च को मनाया जाएगा ऐसे में भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल जाने वाले यात्रियों को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने होली पर्व पर रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन (Bhopal-Rewa Holi Special Train) चलाने का निर्णय लिया है.
होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 9:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को ही रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के कोच के साथ-साथ स्लीपर व जर्नल सहित कुल 24 कोच लगाए गए हैं.
वर्तमान में रीवा और भोपाल के बीच रेवांचल और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है लेकिन होली के त्योहार से पहले ही इन ट्रेनों की बुकिंग लगभग पूरी तरह से फूल हो चुकी है. ऐसे में कंफर्म टिकट मिलना यात्रियों के लिए बेहद मुश्किल हो गया है, इस स्थिति के मध्य नजर पश्चिम मध्य रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलने का फैसला लिया है.
भोपाल रीवा होली स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलने वाली है. इस ट्रेन का स्टॉपेज सतना, मैहर, कटनी, मुंडवारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशन बनाया गया है.
होली से पहले निरस्त हुई सिंगरौली वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन, जानिए कब शुरू होगा संचलन
2 Comments