Jaguar Type 00 Concept: जैगुआर ने पेश की अपनी ईवी कार का कॉन्सेप्स, जानिए कितनी मिलेगी रेंज और कब होगी लांच
प्रीमियम कार निर्माता कंपनी जैगुआर ने अपने नए लोगो को लांच करने के बाद अपनी ईवी कॉन्सेप्ट कार को रिवील (Jaguar Type 00 Concept) किया है. आइये जानतें हैं कि इस कार को कब लांच किया जाएगा और कितना रेंज ऑफर की जाएगी.
Jaguar Type 00 Concept: प्रीमियम कार निर्माता कंपनी जैगुआर ने अपने नए लोगो को लांच करने के बाद अब अपनी ईवी कार के कॉन्सेप्स वर्जन को पेश कर दिया है जो एक बार फूल चार्ज में 770 किलोमीटर तक कि रेंज ऑफर करेगी. इस कार की खास बात है कि, यह ईवी कार ( Jaguar Type 00) मात्र 10 मिनट में 310 किलोमीटर तक चलने के लिए चार्ज हो सकती है.
अगर आप कही रेस्टोरेंट में खाना भी खा रहें हैं तो कार को चार्ज पर लागातें हैं तो आपके खाना खाने से पहले ही यह ईवी कार 310 किलोमीटर तक का रेंज देने के लिए चार्ज हो जाएगी. इस कार को कब लांच किया जाएगा और क्या क्या फीचर्स ऑफर किये जायेंगे, आइये जानतें हैं.
Jaguar Type 00 Concept डिजाइन
जैगुआर की Type 00 कॉन्सेप्स कार के डिजाइन की बात करें तो यह काफी फ्यूचरिस्टिक मालूम पड़ती है जो काफी प्रीमियम फील देगी. इसके साथ इस कार का डिजाइन इस बात को भी दर्शाता है कि जैगुआर कभी कुछ भी कॉपी नही करता. jaguar Type 00 काफी बोल्ड लुक के साथ पेश की गई है.
जिसमें काफी बड़े एलॉय व्हील्स देखें जा सकतें हैं. कार के फ्रंट में लंबा बोनट, आइब्रो डिजाइन डीआरएल, मस्क्युलर लुक और रियर में कूपे डिजाइन, ऊपर और नीचे कनेक्टेड टेल लाइट्स और एयर वेंट्स इस कार को काफी सुंदर और यूनिक लुक दे रहा है.
ALSO READ: Skoda Kylaq Price List आई सामने, जानें कितने में खरीद पाएंगे तगड़ी एसयूवी स्कोडा कयलक
Jaguar Type 00 Concept इंटीरियर
Jaguar की Type 00 के डिजाइन को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैगुआर इस कार को लेकर बड़ी प्लानिंग कर रहा है जिसमे कई सारे फ़ीचर्स जैसे 2 फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है जो एक ड्राइवर के लिए और दूसरा बगल में बैठे पैसेंजर के लिए है साथ ही इस कार का कंसोल इस तरह से बनाया गया है जो ड्राइवर और पैसेंजर को अलग करतें हैं.
ALSO READ: New Honda Amaze: लांच के पहले ही खुल गई हौंडा अमेज के डिजाइन की पोल, जानें डिटेल
Jaguar Type 00 Concept रेंज और पॉवर
जैगुआर के इस कार में कितनी बड़ी बैटरी दी जाएगी, इस बात का फिलहाल कोई खुलासा नही किया गया है लेकिन इस बात की पुष्टि कंपनीं द्वारा की गई है कि यह कार एक बार फूल चार्ज होने के बाद लगभग 770 किलोमीटर तक कि रेंज देने में सक्षम होगी. इसके अलावा इस कार को रेपिड चार्जर से चार्ज करने पर मात्र 10 मिनट में 321 किलोमीटर तक कि रेंज प्राप्त की जा सकेगी.
ALSO READ: Scorpio N Finance Plan: बजट है 5 लाख तो ले आइये स्कार्पियो एन, जानें कितनी बनेगी क़िस्त
Jaguar Type 00 Concept लॉन्च डेट
Jaguar Type 00 Concept Car के लांच डेट की बात करें तो इसका उत्पादन जल्द ही शुरू किया जा सकता है और 2026 में जैगुआर की यह ईवी कार (Jaguar EV Car) ग्लोबल लेवल पर लांच होते हुए दिख सकती है.
One Comment