Mauganj News: मऊगंज जिले में धान खरीदी केंद्र प्रभारी निलंबित, समिति प्रबंधक और प्रशासक को नोटिस जारी
मऊगंज जिले में कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए धान खरीदी केंद्र प्रभारी को जहां निलंबित कर दिया है वहीं समिति प्रबंधक और प्रशासक को शो काज नोटिस जारी की गई है।
Mauganj News: मऊगंज जिले में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बड़ी कार्यवाही करते हुए धान खरीदी केंद्र प्रभारी को निलंबित करते हुए समिति प्रबंधक और प्रशासक को नोटिस जारी किया है, दरअसल मऊगंज जिले में धान खरीदी केन्द्रों में भारी अनुमितता देखने को मिल रही है जिसकी शिकायत पर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने गौरी धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान भारी अनियमितता पाई गई.
यह कार्रवाई मऊगंज जिले के धान उपार्जन केंद्र गौरी में की गई है जहां कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया और घोर अनियमितता पाई गई, कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी कृषि विभाग के आरएईओ श्रीकांत त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है वही समिति प्रबंधक और प्रशासक को शो काज नोटिस जारी किये है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में ठंड में ठिठुर गया मुख्यमंत्री का जनकल्याण अभियान, रजाई में घुसे अधिकारी
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव धान उपार्जन केंद्र गौरी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां समय से पहले धान की खरीदी बंद हो गई थी और भारी संख्या में किसान अपनी धान लेकर खरीदी केंद्र में मौजूद थे, गौरी खरीदी केन्द्र मे अभी तक 230 कृषको से 15924 कुंटल धान खरीदी गई थी वही मौजूद किसानों ने बताया कि हम सुबह से यहां मौजूद हैं और अपनी धान खरीदी का इंतजार कर रहे हैं.
इसके अलावा और भी कई अनियमिताएं वहां पाई गई कलेक्टर के साथ एसडीएम तहसीलदार और फूड विभाग के अधिकारी मौजूद थे कलेक्टर ने कहा है कि जो भी धान खरीदी गई है उन्हें शिफ्ट किया जाए जिससे आने बाली धान रखने के लिए व्यवस्था हो जाए और कृषकों को चाय और बिस्किट की व्यवस्था करने की भी कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं.
खरीदी केन्द्रों में भारी अनियमितता अनिल गुप्ता की भूमिका संदिग्ध
मऊगंज जिले में खरीदी केन्द्रों में जिस तरह से अनियमितता देखने को मिल रही है उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे मऊगंज जिले के प्रभारी अनिल गुप्ता की भूमिका भी संदिग्ध हो गई है, क्योंकि लगभग सभी धान खरीदी केन्द्रों में वजन से ज्यादा धान ली जा रही है इसके अलावा हनुमना के नयागांव पाती धान खरीदी केंद्र में तो व्यापारियों की धान भी चुपचाप खरीदी जा रही है.
अनिल गुप्ता की भूमिका तब संदिग्ध नजर आई जब हनुमना पाती नयागांव स्थित धान खरीदी केंद्र प्रभारी रजनीश मिश्रा ने स्वयं कह दिया की “हां अनिल गुप्ता को भी हिस्सा जाता है जो करना हो कर लो”, इसके बाद अब ऐसा लग रहा है कि जिले में जो भी धान खरीदी में अनियमितता देखने को मिल रही है वह अनिल गुप्ता की सहमति पर ही हो रहा है.
One Comment