Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में वायरल हुई इंदौर की मोनालिसा ने छोडा प्रयागराज, जानिए क्या है वजह
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ से वायरल हुई इंदौर की मोनालिसा को छोड़ना पड़ा प्रयागराज, पिता के कहने पर लिया बड़ा फैसला जानिए क्या है वजह

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: प्रयागराज का भव्य और दिव्य महाकुंभ जहां हर्षा और आईआईटियन बाबा के बाद माला बेचने वाली मोनालिसा खूब वायरल हो गई, 16 साल की मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की रहने वाली है और वह जगह-जगह जाकर अपने परिवार के साथ माल बेचने का काम करती है, इसी क्रम में वह प्रयागराज महाकुंभ में भी माला बेचने पहुंची थी लेकिन उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.
#MahaKumbh2025 | Viral Girl Monalisa from Indore has returned home from the Prayagraj Mahakumbh.
Her father stated that she came to sell garlands, but instead of buying, many people focused on taking photos and videos. Frustrated, he decided to send her back to Indore. pic.twitter.com/GzIixLRuBw
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) January 19, 2025
Mahakumbh Viral Girl Monalisa
कत्थई आंखों वाली मोनालिसा की मासूमियत और सुंदरता को देखकर उनके साथ फोटो लेने की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां-जहां भी मोनालिसा माला बेचने जाती थी उनके पीछे-पीछे भारी भीड़ फोटो और वीडियो लेने के लिए पहुंच जा रही थी, जिसके कारण वह ना तो अपना व्यापार कर पा रही थी और ना ही कहीं जा पा रही थी, रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हुई मोनालिसा अब लोगों से परेशान हो चुकी थी.
ALSO READ: Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में चली कैंची, काटे गए इतने महिलाओं के नाम
पिता के कहने पर छोंडा प्रयागराज
इंटरनेट पर रातों-रात वायरल हुई इंदौर की मोनालिसा (Mahakumbh Viral Girl Monalisa) के परिवार की मुश्किल भी बढ़ने लगी थी, परिवार का कोई भी सदस्य अब माला भी नहीं बेंच पा रहा था क्योंकि जहां-जहां भी मोनालिसा जा रही थी पीछे-पीछे भीड़ भी आ रही थी, जिसके कारण मोनालिसा के पिता ने उन्हें प्रयागराज से वापस अपने घर इंदौर भेजने का फैसला लिया.
पिता के कहने पर मोनालिसा प्रयागराज महाकुंभ को छोड़कर अपने घर वापस इंदौर चली गई है, मोनालिसा जहां-जहां भी जाती थी लोग उन्हें तंग करने के लिए आ जाते थे जिसके वजह से परेशान होकर उनके पिता ने यह फैसला लिया है.
One Comment