MP Breaking News: तस्करों के साथ Birthday Party पड़ी 2 पुलिसकर्मियों को भारी, SP ने किया निलंबित
MP Breaking News:तस्कर के साथ बर्थडे पार्टी में केक काटने पहुँचे दो ASI का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो SP अभिषेक आनंद ने दोनों ASI को निलंबित कर दिया.

MP Breaking News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक मामला सामने आया जिसमे एएसआई सुनील तोमर और एएसआई जगदीश ठाकुर एक तस्कर, जिसका नाम पप्पू दायमा है, के घर केक काटने पहुँचें. जिनका वीडियो सोशल मीडिया में,काफी वायरल हो गया. लेकिन जब यह वीडियो एसपी अभिषेक आनंद के पास,
पहुंचा तो उन्होंने दोनो एएसआई को कार्यवाही करते हुए सस्पेन्ड कर दिया. जिसमे दोनो एएसआई को मंदसौर पुलिस लाइन में रहना होगा. एसपी कार्यालय से जारी किए गए आदेश में,पप्पू दायमा को आदतन अपराधी बताया गया है जिसमे उसके खिलाफ वायडी नगर थाने के कई सारे केश पहले से दर्ज हैं.
ALSO READ: Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में चली कैंची, काटे गए इतने महिलाओं के नाम
ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया मे होतें है वायरल
ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया में कभी न कभी सामने आते रहतें हैं जिसमे तस्करों के साथ पुलिस की बात-चीत या पुलिस के साथ खास याराना देखने को मिलता है. यह कहीं न कहीं कई सवाल खड़ा करता है. फिलहाल मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने दोनों ASI को सस्पेंड कर दिया है.
ALSO READ: MP Weather News: इन शहरों में छाया रहेगा कोहरा, इस हफ्ते शीत लहर से मिलेगी निजात, जानिए आज का मौसम