MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, पावती बनाने के नाम पर मांगे थे पैसे
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए पटवारी को ₹7000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

MP News: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं आज एक बार फिर से लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटवारी (Patwari) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, यह पूरा मामला एमपी के छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है जहां की परासिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत लोकायुक्त की टीम ने ₹7000 की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ALSO READ: MP News: किसानों के हित में मोहन सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में फिर बढ़ गई गेहूं खरीदी की तारीख
पावती बनाने के नाम पर मांगे थे पैसे
शिकायतकर्ता गुलफाम अंसारी ने जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta) से शिकायत की थी कि उसने अपनी बहन के नाम से 9000 फीट की जमीन खरीदी है जिसकी पावती बनाना था पर पटवारी कमल गढ़ेवाल द्वारा ₹10000 रिश्वत की मांग की जा रही है, लोकायुक्त द्वारा शिकायत की पुष्टि करने के बाद तहसील परिसर में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
7000 लेते रंगे हाथों पटवारी गिरफ्तार
शिकायतकर्ता गुलफाम अंसारी ने बताया कि पटवारी कमल गढ़ेवाल द्वारा पहले ₹10000 रिश्वत की मांग की थी लेकिन बाद में पैसे ना होने की वजह से ₹7000 पर लेनदेन तय हुआ था, तहसील परिसर में आरोपी द्वारा ₹7000 की रिश्वत जैसे ही ली गई तो तुरंत लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ को गिरफ्तार करते हुए पैसे को अपने कब्जे में ले लिया है और भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है.
ALSO READ: Satna News: सतना जिले में गेहूं घोटाला मामले में दर्ज हुई FIR, 13 ट्रक गेहूं हुआ था गायब
2 Comments