मध्यप्रदेश की बड़ी खबर: BJP विधायक के भाई ने मारी अपने ही बेटे को गोली, जानिए डिटेल
मध्यप्रदेश की बड़ी खबर में एक दिल दहला देने बाली खबर सामने आ रही है जहां एक बीजेपी विधायक के भाई ने अपने ही बेटे को गोली मार दी. यह घटना उज्जैन जिले सामने आ रही है. आइये विस्तार से जानतें हैं.
मध्यप्रदेश की बड़ी खबर: एमपी में एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें एक बीजेपी विधायक के भाई ने अपने बेटे को गोली मार दी. गोली लगने के बाद विधायक के भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
हालाकि की मौत की ख़बर को न तो परिजनों ने पुष्टि की और न ही डॉक्टरों ने पुष्टि की है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार गोली सर पर लगी थी जिस वजह से उसका बचना मुश्किल था और अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोसित कर दिया.
उज्जैन जिले का है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह खबर उज्जैन जिले से सामने आ रही है. जहां घट्टिया बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल सिंह ने अपने ही बेटे को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार यह घटना आपसी और पारिवारिक विवाद के चलते घटित हुई है.
ALSO READ: MP BJP Jila Adhyaksh List 2025: मध्यप्रदेश भाजपा जिला अध्यक्ष की नई सूची जारी
गोली लगने के बाद अरविंद सिंह को उज्जैन के लिए रेफर किया गया. जहां से यह खबर सामने आ रही है कि डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि हम उसके मृत की घटना की पुष्टि नही करतें. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भगवान कृष्ण की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला, थाने में दर्ज हुआ मामला