Business News

Honda ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, शोरूम जाकर लोगों ने रेट पता किया तो उड़ गए होश

अगर आप Honda Amaze को घर लाने बाले थे तो आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि कंपनीं ने ग्राहकों को अपनी पॉपुलर सेडान की कीमत को बढ़ाकर तगडा झटका दे दिया है.

WhatsApp Group Join Now

Honda Amaze Price Increased: हौंडा ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है जिसमे कंपनीं ने अपनी दिसंबर में लांच हुई सेडान की कीमत बढ़ा दी है. अगर अब आप इसे घर लाने का प्लान बना रहें हैं तो हौंडा अमेज की अब आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. आइये जानतें हैं कि कंपनीं ने इस सेडान की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की है.

Honda ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, शोरूम जाकर लोगों ने रेट पता किया तो उड़ गए होश

ALSO READ: Affordable Maruti Brezza Black Edition को लाना है घर, तो जान लीजिए Engine Power और Mileage

Honda ने बढ़ा दी Amaze की कीमत

हौंडा ने 4 दिसम्बर को Honda Amaze के नए जनरेशन को लांच किया है. इस बार कंपनीं ने इस सेडान में काफी मेहनत की है. अब इसका लुक और फ़ीचर्स अपने सेगमेंट में आने बाली गाड़ियों से तगडा बनाया है.

ALSO READ: Royal Enfield Classic 350: मिल गया गजब का तरीका, बढ़ जाएगी बाइक की Mileage और Power

Honda ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, शोरूम जाकर लोगों ने रेट पता किया तो उड़ गए होश

ALSO READ: ओला की पहली मोटरसाइकिल Ola Roadster X हुई लांच, मिल रही 501 किलोमीटर की रेंज

कितनी बढ़ गई Honda Amaze की कीमत

हौंडा ने अपनी अमेज की कीमतों को बढ़ा दिया है. अब Honda Amaze के शुरुआती वेरिएंट की 8.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. जबकि अगर पहले की कीमत से तुलना करें तो यह कीमत 10 हजार रुपये ज्यादा है. कुछ वेरिएंट की कीमत तो लगभग 30 हजार तक बढ़ा दी गई है.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!