Western Disturbance In Madhya Pradesh: कुछ घण्टों बाद बदल जायेगा मौसम, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोम
मध्यप्रदेश का मौसम फिर से पलटी मार सकता है क्योंकि 48 घण्टे के भीतर ही पुनः पश्चिमी विक्षोम एक्टिव हो सकता है जिसकी वजह से तापमान में चेंजेस आ सकतें हैं.

Western Disturbance In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में तापमान के अचानक से बढ़ जाने से खेती पर भी बुरा असर पड़ रहा है. जबकि अभी फसलों को ठंड की जरूरत है. लेकिन अचानक मध्यप्रदेश का तापमान फिर से लुढ़क गया है. भोपाल के अलावा कई ऐसे शहर हैं जहां का तापमान 2-3 डिग्री तक गिर गया है.

अगर बीते शुक्रवार की बात की जाए तो कई जगह दिन में 29-30 डिग्री से भी नीचे का तापमान दिन में देखा गया. इंदौर, भोपाल, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, रायसेन के अलावा कई अन्य शहर हैं जहां तापमान में गिरावट देखी गई.
Mp News: मध्यप्रदेश से इन बड़े शहरों के लिए चलेगी 200 से ज्यादा बसें, ISBT ने पूरी कर ली तैयारी
दो दिन बाद एक्टिग होगा पश्चिमी विक्षोम
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत मे एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव होगा जिसका असर पूरे प्रदेश में दिखेगा. इसके अलावा ठंड अब आखिरी दिनों में है इसलिए तापमान हल्का ऊपर और नीचे होता रहेगा.
Datia Airport: मध्य प्रदेश को आठवें एयरपोर्ट की सौगात, 118 एकड़ क्षेत्र में विकसित हुआ नया एयरपोर्ट
One Comment