Business NewsMadhya Pradesh

Datia Airport: मध्य प्रदेश को आठवें एयरपोर्ट की सौगात, 118 एकड़ क्षेत्र में विकसित हुआ नया एयरपोर्ट

Datia Airport: रीवा और सतना के बाद मध्य प्रदेश को आठवीं दतिया एयरपोर्ट की मिली सौगात शुक्रवार को केंद्र सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय ने दी स्वीकृति

WhatsApp Group Join Now

Datia Airport: मध्य प्रदेश को आठवें एयरपोर्ट की सौगात मिल गई है दरअसल रीवा सतना के बाद दतिया मध्य प्रदेश का आठवां एयरपोर्ट बन गया है, यह एयरपोर्ट कुल 118 एकड़ की भूमि में विकसित हुआ है, और इस हवाई अड्डे का रनवे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है, बता दे की मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट (GIS) का आयोजन होने जा रहा है इससे पहले ही मध्य प्रदेश को इस नए एयरपोर्ट (MP New Airport) की सौगात मिली है.

दतिया एयरपोर्ट (Datia Airport) का टर्मिनल भवन 768 वर्ग मीटर है जिसमें 100 यात्री प्रति घंटा की क्षमता है, सर्व सुविधा युक्त दतिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा था लेकिन अब यह आम लोगों को सौंप दिया गया है, बता दें कि रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद सतना को सातवें एयरपोर्ट के रूप में लाइसेंस मिला था और इसी क्रम में अब दतिया मध्य प्रदेश का आठवां एयरपोर्ट बन गया है.

ALSO READ: Rewa Love Jihad Case: रीवा में हिंदू लड़की से कोर्ट मैरिज की कोशिश, वकीलों ने मुस्लिम युवक को दौड़ा कर पीटा

 नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने दी स्वीकृति

ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट से पहले दतिया एयरपोर्ट को केंद्र सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (Datia Airport DGCA licence) ने आठवीं एयरपोर्ट के रूप में स्वीकृति प्रदान की है, दतिया हवाई अड्डे के लिए विभाग ने 3सी/वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया है.

ALSO READ: BSNL Best Recharge Plan: बीएसएनल का धांसू रिचार्ज प्लान, एक बार रिचार्ज करने पर 150 दिनों तक चलेगा मोबाइल

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा – MP New Airport

मध्य प्रदेश के दतिया एयरपोर्ट से जल्द ही विमान सेवाएं शुरू हो जाएगी, यह एयरपोर्ट क्षेत्र वासियों के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है, दरअसल दतिया एयरपोर्ट के माध्यम से अब पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और इसी तरह से रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.

ALSO READ: Bundelkhand Rewa Expressway: योगी के बजट में रीवा को सौगात, प्रयागराज रीवा चित्रकूट जाना होगा आसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!