Datia Airport: मध्य प्रदेश को आठवें एयरपोर्ट की सौगात, 118 एकड़ क्षेत्र में विकसित हुआ नया एयरपोर्ट
Datia Airport: रीवा और सतना के बाद मध्य प्रदेश को आठवीं दतिया एयरपोर्ट की मिली सौगात शुक्रवार को केंद्र सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय ने दी स्वीकृति

Datia Airport: मध्य प्रदेश को आठवें एयरपोर्ट की सौगात मिल गई है दरअसल रीवा सतना के बाद दतिया मध्य प्रदेश का आठवां एयरपोर्ट बन गया है, यह एयरपोर्ट कुल 118 एकड़ की भूमि में विकसित हुआ है, और इस हवाई अड्डे का रनवे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है, बता दे की मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट (GIS) का आयोजन होने जा रहा है इससे पहले ही मध्य प्रदेश को इस नए एयरपोर्ट (MP New Airport) की सौगात मिली है.
दतिया एयरपोर्ट (Datia Airport) का टर्मिनल भवन 768 वर्ग मीटर है जिसमें 100 यात्री प्रति घंटा की क्षमता है, सर्व सुविधा युक्त दतिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा था लेकिन अब यह आम लोगों को सौंप दिया गया है, बता दें कि रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद सतना को सातवें एयरपोर्ट के रूप में लाइसेंस मिला था और इसी क्रम में अब दतिया मध्य प्रदेश का आठवां एयरपोर्ट बन गया है.
हवाई सेवा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को एक और सौगात…
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की प्रगति यात्रा में आज एक और अध्याय जुड़ गया। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित दतिया हवाई अड्डे को 3C/VFR श्रेणी के तहत… pic.twitter.com/IHRUUUbZ0c
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 21, 2025
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने दी स्वीकृति
ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट से पहले दतिया एयरपोर्ट को केंद्र सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (Datia Airport DGCA licence) ने आठवीं एयरपोर्ट के रूप में स्वीकृति प्रदान की है, दतिया हवाई अड्डे के लिए विभाग ने 3सी/वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया है.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा – MP New Airport
मध्य प्रदेश के दतिया एयरपोर्ट से जल्द ही विमान सेवाएं शुरू हो जाएगी, यह एयरपोर्ट क्षेत्र वासियों के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है, दरअसल दतिया एयरपोर्ट के माध्यम से अब पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और इसी तरह से रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.
ALSO READ: Bundelkhand Rewa Expressway: योगी के बजट में रीवा को सौगात, प्रयागराज रीवा चित्रकूट जाना होगा आसान
One Comment