Madhya PradeshRewa news

Rewa News: महाकुंभ के दौरान मालामाल हुए रीवा और मऊगंज जिले के Toll Plaza, अब तक हुई इतनी कमाई

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) के दौरान रीवा और मऊगंज जिले के टोल प्लाजा (Toll Plaza) में सामने आई एम महावसूली, 1 साल का टोल एक महीने में ही कर लिया वसूल

WhatsApp Group Join Now

Rewa News: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) जहां देश-विदेश से लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं तो वहीं रीवा और मऊगंज जिले के टोल प्लाजा (Toll Plaza) महाकुंभ के इस पावन अवसर पर मालामाल हो चुके हैं, दरअसल रीवा जिले का जोगिनिहाई और सोहागी एवं मऊगंज जिले का मसूरिहा टोल प्लाजा ऐसे है जहां से होकर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ एवं काशी विश्वनाथ वाराणसी दर्शन करने के लिए जा रहे हैं.

इस मौके पर देश के कोने-कोने से वाहन इन तीनों टोल प्लाजा (Toll Plaza) से होते हुए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं, दरअसल यह टोल प्लाजा जो अब तक छोटी-मोटी कमाई करते थे लेकिन अचानक जनवरी महीने से इनकी कमाई में चार चांद लग गए, जब से महाकुंभ की शुरुआत हुई है तब से रोजाना लाखों गाड़ियां इसी मार्ग से निकल रही है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में दारुबाज पटवारी को एसडीएम ने किया निलंबित

आंकड़ा चोरी का लगा आरोप 

हाईवे पर मौजूद यह टोल प्लाजा 1 साल की वसूली मात्र एक महीने में ही कर चुके हैं इस दौरान कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब फास्ट टैग से पैसे ना कटने पर तीर्थ यात्रियों से कैश में भुगतान किया गया और उन्हें रसीद तक नहीं मिली, यह आरोप तीनों टोल प्लाजा में लग रहे हैं. इसके अलावा सर्वर डाउन की समस्या बातकर भी तीर्थ यात्रियों से नगद रुपए की वसूली हुई.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के दो उपयांत्रियों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस

विज्ञापन
विज्ञापन

11 जनवरी से बताए गए आंकड़े

टोलप्लाजा  कुल वाहनअनुमानित कमाई 
जोगिनिहाई 11,49,18912-15 करोड़ 
सोहागी 722696810-12 करोड़ 
मसूरिहा 3,78,80005-06 करोड़ 

ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले की इस उप-तहसील को बनाया जाएगा तहसील, चौकी से बनेगा पुलिस थाना

TOLL अधिकारी नहीं बता पा रहे हिसाब

हाईवे में टोल की वसूली करने वालों को प्रतिदिन हिसाब किताब देना होता है, लेकिन रीवा और मऊगंज जिले के टोल प्लाजा इसे गोपनीय बताते हुए आंकड़ों को छुपा रहे हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि इस महाकुंभ में महावसूली की गई है और आंकड़ों को छुपाए जा रहे हैं.

इन प्रदेशों से आए तीर्थ यात्री

प्रयागराज महाकुंभ में वैसे तो देश के कोने-कोने से लोग संगम स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे लेकिन मध्य प्रदेश के साथ-साथ ज्यादातर वाहन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पांडिचेरी, गुजरात, केरला प्रांत के वहां इन टोल प्लाजा से होकर गुजरे हैं.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!