Tesla’s First Showroom in India: मुंबई में इस जगह खुलेगा टेस्ला का पहला शोरूम
पॉपुलर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला की एंट्री भारत मे लगभग हो चुकी है. उम्मीद है कि अप्रैल से Tesla अपनी कारों की बिक्री भी शुरु कर सकती है. जिसके लिए पहला शोरूम भी खोला जा रहा है. आइये डिटेल से Tesla's First Showroom in India के बारे में जान लेतें हैं.

Tesla’s First Showroom in India: दुनिया मे अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के फ़ीचर्स और तगडे किलोमीटर रेंज की वजह से जानी जाने वाली पॉपुलर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला का भारत मे एंट्री अब तय मानी जा रही है.

कंपनीं भारत मे अपना पहला शोरूम मुम्बई में खोलने जा रही है जिसका लोकेशन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) है. शोरूम के लिए कंपनीं ने डील भी फाइनल कर ली है.
दैनिक भास्कर के अनुसार Tesla मुंबई BKC में ही एक कॉमर्शियल टॉवर के ग्राउंड फ्लोर में 4000 स्क्वायर फीट की जगह को किराये पर लेकर वहां अपनी गाड़ियों को शोकस करने के साथ साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी.
इस जगह के लिए कंपनीं 900 रुपये प्रति वर्ग फीट या लगभग 35 लाख रुपये मंथली लीज रेंट के तौर पर देगी.
दिल्ली में होगा Tesla का अगला शोरूम
काफी दिनों से खबर यही चल रही थी कि कंपनी मुंबई और दिल्ली में अपना शोरूम खोलेगी. और अब उम्मीद है कि टेस्ला दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में अपना दूसरा स्टोर खोल सकती है.
ALSO READ: महिंद्रा स्कार्पियो एन ब्लैक एडिशन जल्द होगा लांच, बढ़ जाएगी पहले से ज्यादा सेल्स
अमेरिका दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी से टेस्ला कंपनीं के CEO एलन मस्क ने मुलाकात की जिसके बाद ही कंपनीं ने भारत मे 13 नौकरियों के लिए वेकैंसी निकाली थी.
ALSO READ: Maruti Ertiga को खरीदने वाले भी खरीद रहें हैं Toyota Rumion, जानिये इस गाड़ी में क्या है खास
One Comment