Madhya Pradesh

Mp Budget 2025: 1 अप्रैल से मिलेगा 7वें वेतनमान का फायदा, जानिए एमपी बजट की 5 बड़ी बातें

मोहन सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है. आइये Mp Budget 2025 से जुड़ी 5 बड़ी बातें जान लेतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Mp Budget 2025: प्रदेश की मोहन सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है. इस बजट को अब तक का मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा और खास बजट माना गया है. जिसमे सीएम मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

जिसमे कहा 1956 में मध्य प्रदेश की स्थापना हुई थी. 2003 में 20 हजार करोड़ का बजट पेश किया था. जबकि हमने कहा था की पांच साल में हमारी सरकार इस बजट को दोगुना करेगी. सीएम ने इस बजट को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम ये सोचकर,

खुश हैं कि 2003 के बाद हमारी सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है. जिसमे 2003 के बजट से 21 गुना ज्यादा 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश किया है. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने इस बजट को खुशहाली वाला बजट बताया है.

ALSO READ: इंदौर C-21 बिजनेस पार्क की जांच में खुलने लगी कई परतें, जानें डिटेल

इस बजट (Mp Budget 2025) की 5 बड़ी बातें

1. इस बजट में 1 अप्रैल 2025 से सातवें वेतनमान के महंगाई भत्ते का पुनरीक्षण किया जाएगा.

2. 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाएंगे.

3. 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों में 3 लाख नौकरियां मिलेंगी.

ALSO READ: MP Budget 2025: एमपी बजट में युवाओं और छात्रों के लिए सरकार ने खोला खजाना, 3 लाख नौकरी और डिजिटल यूनिवर्सिटी का वादा

4. लाड़ली बहनों की राशि नहीं बढ़ेगी. लेकिन लाडली बहना योजना से जुड़े हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना एवं अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा. जिसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित.

5. सीएम युवा शक्ति योजना के अंतर्गत प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में सर्व सुविधायुक्त वाला स्टेडियम खोला जाएगा.

ALSO READ: Mahakal Expressway: मध्यप्रदेश में जल्द तैयार होगा एक नया एक्सप्रेस-वे, काम हुआ शुरू,  50 से अधिक गांव होंगे शहर से कनेक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!