Mahakal Expressway: मध्यप्रदेश में जल्द तैयार होगा एक नया एक्सप्रेस-वे, काम हुआ शुरू, 50 से अधिक गांव होंगे शहर से कनेक्ट
Mp News: मध्यप्रदेश की धर्मनगरी कहे जाने वाले उज्जैन को राजधानी भोपाल से जोड़ने के लिए 5 हजार करोड़ की लागत से Mahakal Expressway का निर्माण किया जाएगा.

Mahakal Expressway: मध्यप्रदेश की महाकाल नगरी कही जाने वाले उज्जैन में 1-2 मार्च 2024 को हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अडानी ग्रुप दावा महाकाल एक्सप्रेस-वे (Mahakal ExpressWay) को बनाने की घोषणा हुई थी.

Adani Group द्वारा यह भी कहा गया था कि, उज्जैन को भोपाल से सीधे जोड़ने वाले महाकाल एक्सप्रेस-वे को बनाने में 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
ALSO READ: Mp Weather News: एमपी के 29 जिलों का अचानक पलटेगा मौसम, जानें मध्यप्रदेश के मौसम का हाल
Mahakal Expressway की कुल लंबाई
महाकाल एक्सप्रेस-वे इंदौर से होकर निकलेगा जिसमे उज्जैन और इंदौर से सफर करने वालों को भी फायदा होगा. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से इंदौर और उज्जैन के बीच का सफर पहले की तुलना में 45 मिनट कम में हो सकेगा.
Mahakal Expressway का काम भी शुरू हो चुका है. 198 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से 50 से भी ज्यादा गांवों की शहर से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
ALSO READ: Ladli Behana Yojana: क्या बंद हो जाएगी मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना..? राज्यपाल ने दी जानकारी