Mp Weather News: एमपी मे 40 के करीब पहुंचा पारा, मार्च में 4 दिन लू का अलर्ट, ज्यादा तपेंगे ये बड़े शहर
आज का मौसम (Mp Weather) की बात करें तो होली के दिन 40 डिग्री तक पारा पहुँच गया वही इस महीने 4 दिन लू का अलर्ट जारी किया गया है.

Mp Weather Update: मध्यप्रदेश का तापमान काफी बढ़ता हुआ दिख रहा है, और लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस महीने में 40 डिग्री सेल्सियस तक देखने को मिला. होली के दिन की बात करें तो प्रदेश के नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार मार्च महीने के आखिरी 15 दिनों में अप्रैल महीने की जैसी गर्मी देखने को मिलेगी. कई शहरों 40 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 4 दिन तक लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. आगे आने वाले महीने अप्रैल-मई में 20 दिन तक हीट वेव चलेगी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में फिर आग का कहर, एक करोड़ से अधिक का नुकसान
MP के ये शहर रहेंगे सबसे ज्यादा गर्म
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के गर्म शहर में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल शहर में गर्मी चरम सीमा पर रहेगी.
ALSO READ: Mp News: बच्चे ने रोक दिया मम्मी-पापा का तलाक, कोर्ट ने बदला फैसला
एमपी मे जल्द दिखेगा हीट वेव का असर (Mp Weather)
मौसम विभाग के अनुसार जब तापमान 40 डिग्री से अधिक या फिर सामान्य तापमान से 4.6 डिग्री तक अधिक हो तो लू की स्थित मानी जाती है. और अभी प्रदेश का तापमान 39 डिग्री तक आ चुका है और सामान्य तापमान से 3 से 4 डिग्री तक अधिक दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक प्रदेश में लू चलना प्रारंभ हो जाएगी.
ALSO READ: Mauganj News: कर्नाटक से भाग रहे चोर मऊगंज जिले में गिरफ्तार, कार चेक किया तो पुलिस रह गई हैरान
One Comment