IT Park Rewa: रीवा आईटी पार्क के स्थान परिवर्तन की मांग, कलेक्टर प्रतिभा पाल को लिखा गया पत्र
Rewa News: रीवा शहर के कॉलेज चौराहे के समीप बने जा रहे निर्माणाधीन रीवा आईटी पार्क (Rewa IT Park) के स्थान परिवर्तन की मांग महापौर अजय मिश्रा बाबा ने उठाई है

IT Park Rewa: रीवा शहर के कॉलेज चौराहे के समीप बनाई जा रही रीवा की सबसे महत्वपूर्ण बिल्डिंग में से एक निर्माणाधीन रीवा आईटी पार्क (Rewa IT Park) के स्थान परिवर्तन की मांग से एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है, आईटी पार्क रीवा के स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कलेक्टर प्रतिभा पाल को पत्र लिखकर आईटी पार्क के स्थान परिवर्तन की मांग की है.
ALSO READ: MP Transfer News: मऊगंज गडरा कांड मामले के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एसपी रसना ठाकुर का तबादला
रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा (Rewa Mayor Ajay Mishra Baba) ने निर्माणाधीन रीवा आईटी पार्क (Rewa IT Park) के स्थान परिवर्तन को लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को लिखे पत्र में कहा है कि यह स्थान आईटी पार्क के अनुकूल नहीं है, भविष्य में यहां पर ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या उत्पन्न होगी, क्योंकि वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है, आईटी पार्क का स्थान चयन करते समय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों, वकीलों, न्यायविदों, यातायात से जुड़े अधिकारियों, पत्रकारों से राय एवं सुझाव लिया जाकर चयन किया जाता तो निश्चित ही योजना स्थल रीवा शहर के अनुकूल स्थान पर होता.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर एसपी हटाए जाने के बाद यह बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव
इस पत्र में रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा ने लिखा है कि आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है, जिला के कई बड़े कॉलेज एवं कई स्कूल भी जो संचालित होते हैं उनका आवागमन कॉलेज चौक मार्ग से होकर जाता है, त्योहारों या अन्य अवसरों पर यहां भीड़ जमा हो जाती है, चयनित स्थल पर पार्किंग के लिए पर्याप्त खुली भूमि भी नहीं है, आने वाले समय में यह भवन ट्रैफिक के लिए बड़ी समस्या बन सकता है. यह भी कहा है कि इस इमारत की ऊंचाई 45 मीटर से ऊपर होगी, जिसमें 15 तल बनने हैं। ऐसे में हजारों लोगों की आवाजाही होगी, इस कारण आवश्यक है कि आईटी पार्क रीवा (IT Park Rewa) का निर्माण इंजीनियरिंग कालेज, विश्वविद्यालय या फिर अन्य उचित स्थान पर कराए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए.
One Comment