फास्टैग का नया नियम: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे Toll Tax के नियम, बिना रुके टोल पार कर सकेंगे वाहन!
Fastag New Rule (फास्टैग का नया नियम): 1 अप्रैल 2026 से टोल प्लाजा मे कैश भुगतान पूरी तरफ बंद हो जाएगा. आप सिर्फ fastag या UPI से टोल चुका सकेंगें. भविष्य में MLFF (मल्टी लेन फ्री फ्लो) टोलिंग सिस्टम की भी प्लानिंग की जाएगी, जिससे वाहन बिना रुके तेज गति में भी टोल पार कर सकेंगें.

फास्टैग का नया नियम: 1 अप्रैल से टोल टैक्स भरने का तरीका बदलने वाला है. नए नियम के अनुसार कोई भी टोल प्लाजा पर कैश का लेनदेन नहीं कर पाएगा. केंद्र सरकार ने इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इस नियम के बाद,
टोल प्लाजा में भुगतान सिर्फ फास्टैग या फिर यूपीआई के माध्यम से हो सकेगा.केंद्र सरकार का टोल टैक्स वसूलने के नियम में बदलाव, देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से डिजिटल करना है. सरकार का यह फैसला ईसी दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
अब भारत में Toll Tax भुगतान सिर्फ fastag या UPI से हो सकेगा
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत तेजी से डिजिटल अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ रहा है. अभी टोल प्लाजा में कैश का लेन-देन होता है लेकिन 1 अप्रैल से कैश में भुगतान स्वीकार नही किया जाएगा. 1 अप्रैल के बाद सिर्फ फास्टैग और यूपीआई ही मान्य होगा.
यह भी पढ़ें: MP Govt Employees Insurance: एमपी में सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है 35 लाख तक कैशलेस बीमा!
बिना रुके टोल पार कर सकेंगे वाहन!
सरकार भविष्य में MLFF (मल्टी लेन फ्री फ्लो) टोलिंग सिस्टम लागू करने की योजना बना रही है, टोल बूथों में यह सिस्टम आने के बाद वाहनों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. वाहनों का टोल ऑटोमैटिक कट जायेगा, इससे लोगों का सफ़र काफी आसान हो जायेगा और समय की बचत भी होगी.
यह भी पढ़ें: RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे ग्रुप डी भर्ती आवेदन प्रक्रिया स्थगित, इस दिन से कर सकते हैं अप्लाई



One Comment