MP Bank Strike: मध्यप्रदेश में आज 7,000 बैंक शाखाएं बंद!, 40,000 बैंककर्मी हड़ताल पर
मध्यप्रदेश में आज बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. फाइव डे वर्किंग सिस्टम लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर करीब 40 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर हैं. इसके चलते आज प्रदेश की 7 हजार से अधिक बैंक शाखाएं बंद रहेंगी.-MP Bank Strike

MP Bank Strike: मध्यप्रदेश में मंगलवार को बैंक हड़ताल के चलते प्रदेशभर में बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहेंगी. फाइव-डे वर्किंग सिस्टम (Five Day Workinh System) समेत अन्य मांगों को लेकर करीब 40 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर हैं. इसके कारण प्रदेश की 7 हजार से अधिक बैंक शाखाएं बंद रह सकती हैं.
हड़ताल का असर चेक क्लियरिंग, नकद लेन-देन और अन्य जरूरी बैंक सेवाओं पर पड़ेगा. वहीं एटीएम सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस हड़ताल के कारण एक ही दिन में लाखों करोड़ रुपये के कारोबार पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: MP News: एमपी के 2 जिलों में बनेंगे एयरपोर्ट, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर यह हड़ताल की जा रही है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर समेत पूरे मध्यप्रदेश में सरकारी और निजी बैंकों के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Indore Ahmedabad Four lane पर ट्रक ने कई वाहनों को मारी ठोकर, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा
Five Day Working System की डिमांड- MP Bank Strike
बैंककर्मियों द्वारा मांग की जा रही है कि हफ्ते में 5 वर्किंग डे सिस्टम लागू किया जाए. अभी बैंककर्मियों को दूसरे और चौथे शनिवार के दिन हॉलिडे मिलता है, जबकि मंथ के अन्य शनिवार वर्किंग रहतें हैं. यूनियन की मांग है कि महीने के सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया जाए एवं सोमवार से शुक्रवार तक कार्य घंटों में समायोजन किया जाए.
यह भी पढ़ें: PM Kisan 22nd Installment: एमपी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द आ सकती है अगली क़िस्त





