Guntur Karam OTT News: ऐसा क्या हुआ की साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म एक महीने से भी कम समय में OTT पर आ गई.
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म एक महीने में ही की OTT में एंट्री

Guntur Karam OTT News: साउथ में बड़े एक्टरों की लिस्ट में महेश बाबू (Mahesh Babu) का भी काफी दबदबा है. उनकी हर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करती हैं. अभी हाल ही संक्रांति के दिन महेश बाबू की फिल्म “गुंटूर करम” रिलीज हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह दिल धूम मचाने में उतनी कामयाब नहीं साबित हुई. अब यह फिल्म लगभग 1 महीने से भी कम समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म का प्रोमोशन महेश बाबू की बेटी सितारा ने भी किया था.
Lal Salaam Review: रजनीकांत की इस मूवी ने मचाया धमाल, दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर
महेश बाबू की नई फिल्म जिसका नाम “गुंटूर करम” है यह संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी. सिनेमाघर में रिलीज होने के 1 महीने से भी कम समय के बाद या फ़िल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘हनुमान’, ‘सेंधव’ और
‘ना सामी रंगा’ से मुकाबला कर रही थी लेकिन यह फ़िल्म अच्छा परफॉर्म करने में असफल रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी नहीं कर पाई. इसलिए इस फ़िल्म को 1 महीने से भी कम समय पर Netfilx में रिलीज किया जा रहा है.
***Upcoming Movies On OTT***
¹ ANIMAL ~ 26 Jan On #Netflix
² Neru ~ 23 Jan On @DisneyPlusHS
³ Guntur Karam ~ 9 Feb On @NetflixIndia
⁴ Ayalaan ~ 16 Feb On @sunnxt #AnimalTheFilm || #Gunturkaram || #Neru || #AYALAAN || pic.twitter.com/MkW82qnTEk— Filmy Senpai (@FilmySenpai) January 22, 2024
Netflix ने शेयर किया Guntur Karam का नया ट्रेलर
नेटफ्लिक्स इंडिया ने साउथ फिल्म गुंटूर कर्म के लिए एक नया ट्रेलर को शेयर किया है और अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘अगले 12 घंटो के लिए मेरा दिमाग: सारा सारा सूलम. गुंटूर करम, तेलगू, तमिल,मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में 12 घण्टे में नेटफ्लिक्स पर आ रही है. जिसके बाद एक्स पर #GunturkaaramOn Netflix भी ट्रेंड होने लगा. नेटफ्लिक्स में इस फ़िल्म के रिलीज को जानने के बाद दर्शको ने भी अपनी खुशी जाहिर की और अपने अपने रिऐक्शन दिए.
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Movie Review: आइये जान लेतें हैं कि कैसी है यह movie, पढ़े रिव्यू