मऊगंज में तस्कर की हवेली देखकर दंग रह गई पुलिस, बचने के लिए घर में लगे हैं कई हाईटेक सिस्टम
नशे की खेप पकड़ने गई मऊगंज पुलिस तलघर देखकर रह गई दंग,पुलिस देखते हुऐ तस्कर हुए भूमिगत
मऊगंज में तस्कर की हवेली देखकर खुद पुलिस भी दंग रह गई क्योंकि घर में बचाव के लिए कई हाईटेक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. तस्कर के घर नशे की खेप पकड़ने गई मऊगंज पुलिस ने जब हवेली और तलघर देखा तो पुलिस कर्मियों की आंखें खुली रह गई.
पुलिस आने की भनक लगते ही तस्कर भूमिगत हो गए क्योंकि उनके घर में पुलिस से बचने के लिए कई हाईटेक सिस्टम लगे हुए हैं. तस्करों ने अपने घर सहित आसपास सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं और कमरे में बैठकर ही एलईडी स्क्रीन से पूरी मॉनिटरिंग करते हैं.
नवगठित मऊगंज जिले की पुलिस को नशे की खेप आने के सूचना मुखबिर से मिली थी. थाना प्रभारी अपने पुलिस टीम के साथ बहेरी गांव पहुचकर दविस दिये. तस्कर के घर की तलाशी लिये पर तब तक तस्कर पुलिस को देखकर भूमिगत हो गये. मऊगंज जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर नशे के खिलाफ जिले भर मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में रिक्त पड़े शिक्षक पद को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा निर्देश, जारी हुई नोटिस
मऊगंज थाना प्रभारी एस के द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बहेरी गांव में नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप आई हुई है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ बहेरी गांव में दविस दे दिए, इस दौरान पुलिस द्वारा तस्कर के घर की तलाशी ली गई पर नशीली कफ सिरप पुलिस के हाथ नहीं लगी.
मऊगंज थाना प्रभारी एस के द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बहेरी गांव निवासी ददोली साकेत और उसका भाई किराना दुकान की आड़ में नशीली कफ सिरप का व्यापार करता हैं. घर में बिक्री के लिए नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप लेकर आया है.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ बहेरी गांव स्थित ददोली साकेत व के घर में दबिश दिये पर मोके पर घर मे ना ददोली साकेत मिला ना ही उसका भाई. थाना प्रभारी ने उपस्थित परिवार जनो से ददोली साकेत व उसके भाई को थाने में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं.
रीवा और मऊगंज जिले की 27 मदिरा दुकानों की इस दिन होगी नीलामी, तारीख आई सामने
नशीली सिरप के साथ पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार
नशीली सिरप के साथ पूर्व में भी बहेरी गांव निवासी ये तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं. जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद पुलिस को फिर शिकायत मिली थी कि नशीली कफ सिरप का व्यापार कर रहे हैं. पर इसके पहले भी मऊगंज पुलिस दविश दे चुकी है. पुलिस के दबाव बाद तस्कर भूमिगत हो गए हैं.
हवेली देखकर पुलिस रह गई हैरान
नशे की खेप पकड़ने बहेरी गांव पहुची पुलिस ने तस्कर के घर में बने तलघर और उसकी हवेली देखकर हैरान रह गई. आरोपियों ने नशे के व्यवसाय से बड़ी हवेली खड़ी किया. इतना ही नहीं घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिससे दूर से ही आरोपी सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस का वहां देखकर पीछे के रास्ते से भूमिगत हो जाते हैं. तस्कर का पूरा परिवार भी इस धंधे में सम्मिलित है.