Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मतदान केंद्र का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर मऊगंज ने सलैया खास मतदान केंद्र का किया निरीक्षण, मतदान केंद्र पर साफ सफाई एवं पेयजल विजली व्यवस्था के दिए निर्देश
Mauganj News: कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा आज शुक्रवार 5 अप्रैल को मऊगंज जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत आने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलैया खास मतदान केंद्र क्रमांक 43 का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा मतदान केंद्र में बिजली पानी साफ सफाई आवागवन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
ALSO READ: जबलपुर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, 1 लाख की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार
निरीक्षण दौरान कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्थाएं की जाए. कलेक्टर ने मतदान केंद्र में समुचित प्रकाश तथा गर्मी को देखते हुए पंखे तथा पेयजल आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए.
ALSO READ: रीवा कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन दर्जन से ज्यादा विद्यालयों को जारी किया नोटिस
वहीं मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर में बनाए गए शौचायलयों को बेहतर बनाते हुए पानी की बेहतर व्यवस्था करें जिससे मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. इस मौके पर एसडीएम हनुमना राजेश मेहता तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
ALSO READ: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने हनुमना चेकपोस्ट का किया निरीक्षण