Business News

Ola Electric Scooter की कीमत को किया गया 25000 कम, Ola S1 X+ की कीमत हुई कम

Ola Electric ने अपनी स्कूटर की कीमत को किया कम, अब मिलेगी Bajaj Chetak और Tvs iQube को कड़ी टक्कर

Ola Electric Scooter Price Cut: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम को ₹25000 तक घटा दिए हैं. अगर आप नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है. अगर आपको सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना है तो ओला S1 एक्स प्लस को खरीद कर आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. आइये इस स्कूटर के बारे में जानतें हैं.

Ola की Cheapest Electric Scooter: भारत में अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात होती है तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम सबसे पहले सामने आता है. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 25000 तक की कटौती करने का फैसला किया है. नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए यह शानदार मौका हो सकता है. यह ऐलान ऐसे मौके पर हुआ है जब इंडियन ईवी मार्केट में तगड़ा कंपटीशन देखने को मिल रहा है. कई नई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियां भी भारत मे एंट्री ले रही है. ऐसे मौके में स्कूटर की कीमत में कटौती ओला को बेहतर बिक्री हासिल करने में मदद कर सकती है.

Ola electric ने फरवरी 2024 के लिए ये ऑफर जारी किया है. उन्होंने यह जानकारी शेयर की है कि आपने कहा और हमने कर दिया. हम अपनी स्कूटर की कीमत में फरवरी महीने के लिए 25000 की कटौती कर रहें हैं. फरवरी का महीना आपके लिए बेहद खास हो सकता है अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहें हैं. कंपनी के सीइओ भाविश अग्रवाल ने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है. उन्होंने यह कहा कि आपने कहा और हमने कर दिया. हम फरवरी महीने के लिए 25000 की कटौती कर रहें हैं.

Ola S1 X+ और Ola S1 Pro के दाम घट गए

कंपनी ने ओला SE X+ और S1 Pro के दाम को घटा दिया. ओला S1 X+ के दाम को 25000 घटा दिया साथ ही S1 pro की कीमत को 17500 रुपये तक घटाया गया.
Ola की S1 X+ सबसे सस्ती स्कूटर है जिसकी कीमत 84,999 रुपये एक्सशोरूम है. लेकिन इसके दाम को घटाकर कंपनी ने उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर दिया है जो लोग एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान कर रहें रहें थे.

Virat Kohli Car Collection: इन लग्जरी गाड़ियों के मालिक है क्रिकेटर विराट कोहली, कार कलेक्शन में शामिल है करोड़ों की गाड़ियां

Ola Electric Scooter की रेंज और फीचर्स

अब बात करतें है ओला के स्कूटर की रेंज और फीचर्स के बारे में.                                                      Ola S1 Pro: यह ओला का सबसे फेमस और पॉवरफुल स्कूटर है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर/घन्टा है. एक बार फूल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 195 किलोमीटर की दूरी को तय करने में सक्षम हैं.

OLA S1 AIR: यह कंपनी की दूसरी फेमस स्कूटर है. इस स्कूटर में आपको 90 किलोमीटर/ घण्टे की टॉप स्पीड मिलती है. इस स्कूटर में 151 किलोमीटर तक कि रेंज मिलती है.

Maruti Suzuki Baleno के नेक्स्ट जेनरेशन में मिलेगा 35 का माइलेज, जानिए लेटेस्ट अपडेट

OLA S1 X+ : इस स्कूटर की परफॉर्मेंस S1 Air जैसी ही है. यह स्कूटर एक बार फूल चार्ज करने के बाद 151 किलोमीटर तक कि रेंज दे सकता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/ घन्टा है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!