Mahendra Singh Dhoni Car and Bike Collection: करोड़ो की कारों के मालिक है मेहन्द्र सिंह धोनी, देखकर हर कोई हो जाता है हैरान, साथ मे 100 से भी ज्यादा बाइकें
भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कर कलेक्शन में शामिल है करोड़ों की गाड़ियां और बाइक, जिसमें इलेक्ट्रिक कर सभी शामिल है - Mahendra Singh Dhoni Car and Bike Collection
Mahendra Singh Dhoni Car and Bike Collection: भारत के जाने-माने बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कार कलेक्शन में ऐसी ऐसी कारें हैं जो शायद ही भारत की सड़कों पर दिखती होगी. उनके कार कलेक्शन में नई से लेकर कई विंटेज गाड़ियां भी शामिल है साथ में उनके कलेक्शन में 100 से भी ज्यादा बाइकों का कलेक्शन है.
आईये आज जानते हैं महेंद्र सिंह धोनी के कार कलेक्शन और बाइक कलेक्शन (Mahendra Singh Dhoni Car and Bike Collection) के बारे में जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. MS Dhoni अक्सर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी खूब एक्टिव रहते हैं.
भारत के धुरंधर बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Mahendra Singh Dhoni जिन्होने कई बार अपनी कप्तानी और कई बार बल्लेबाजी से भारत को ऐसे मैच जिताया था जिसको जीतना काफी ज्यादा मुश्किल था. भारत के धुरंधर बल्लेबाज मेहन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni Bikes) काफी ज्यादा बाइकों और कारों के शौकीन हैं. आइये उनके कुछ कार और बाइकों के कलेक्शन के बारे में जानते हैं.
MS Dhoni का कार कलेक्शन ऐसा है कि शायद ही देश में किसी का ऐसा गैराज मिले. महेंद्र सिंह धोनी बाइक और कारों के बहुत ज्यादा शौकीन है. आपको बता दे उनका बचपन से ही बाइक और कार के प्रति काफी ज्यादा लगाव रहा है. उनके गैराज में ऐसी यूनिक बाइकें है जो सड़कों में जल्दी से नहीं दिखती. कई ऐसी विंटेज बाइकें हैं जो आपको कभी जल्दी से देखने के लिए नही मिलेगी,साथ में उनके पास यूनिक कई विंटेज कारें भी हैं जिसमें एक रोल्स-रॉयस की भी विंटेज कार हैं.
View this post on Instagram
Mahendra Dhoni Car Collection
Kia EV6: Kia ev6 एक किया की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जिसे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कुछ साल पहले ही खरीदा था. धोनी कई बार इस कार से घूमते हुए भी देखे गये है. इस कार को उन्होंने 2022 में खरीदा था. यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 500 से भी ज्यादा की रेंज देती है. इस कार की कीमत 60.95 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके ऑल व्हील ड्राइव ट्रिम की कीमत 64.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
- Porsche 911 – महेंद्र सिंह धोनी के गैराज की यह कार एक स्पोर्ट डिजाइन वाली सुपरकार है. यह कार अपनी स्पीड के लिए जानी जाती है. इस कार की कीमत लगभग 2.5 करोड रुपए है.
- Ferrari 599 GTO – फेरारी 599 जीटीओ एक पावरफुल इंजन वाली कार है. यह एक हाई स्पीड वाली सुपरकार जो 3.5 सेकंड में 0 से100 तक की स्पीड को आराम से पकड़ सकती है. इस कार में 6L का V12 इंजन मिलता है.
- Hummer H2 – महेंद्र सिंह धोनी के पास एक Hummer H2 भी है जो एक काफी लग्जरी और बड़ी एसयूवी है. इस गाड़ी को महेंद्र सिंह धोनी ने कस्टमाइज कराकर अपने तरीके से बनवाया है. 2009 मॉडल की इस एसयूवी की कीमत 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी.
इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के पास जीप की एक प्रीमियम कार जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैलहॉक, Pontiac Firebird Tan Am, Marcedes-Benz GLE, Audi Q7, Land Rover 3 भी है. यह एक विंटेज एसयूवी है.
भारतीय बाजार में फिर हुई FORD की एंट्री, Endeavour और Mustang का ट्रेडमार्क कराया रजिस्टर
Mahendra Singh Dhoni Bike Collection
कारों के अलावा महेंद्र सिंह धोनी के पास 100 से अधिक बाइकों का बड़ा कलेक्शन है. जिसमे से Yamaha RD350, Harley Devidson Fatbob, BSA Goldstar, Kawasaki Ninja ZX14R के साथ साथ कई विन्टेज बाइकें हैं.
5 Comments