MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम, कहीं ओले तो कहीं बारिश की संभावनाएं
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश को लेकर फिर जारी की चेतावनी तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना से किसानों की बढ़ी चिंता
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. अगले तीन दिनों तक मध्य प्रदेश में मौसम के खराब रहने की संभावनाएं हैं. प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश वा ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है.
मौसम विभाग ने मंगलवार से मध्य प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्से के कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और कही – कही ओले गिरने की आशंका जताई है. आज सोमवार को नर्मदापुरम-छिंदवाड़ा बैतूल सहित सिवनी में ओले गिरने की आशंका जताई गई है.
इन जिलों में भी जारी हुआ अलर्ट – MP Weather Update
मौसम विभाग के द्वारा नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल सहित जबलपुर, सिवनी, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा और नरसिंहपुर जिले में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ ही कुछ जिलों में ओलावृष्ट की भी संभावना जताई गई है. वही डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, दमोह, बुरहानपुर, शहडोल, उमरिया सहित अनूपपुर जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
किसानी पर पड़ेगा प्रभाव
मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद अगर मौसम खराब होता है तो इसका असर किसानी पर पड़ेगा. क्योंकि चना, मसूर, सरसों कि फसलें तैयार होकर खेतों में खड़ी है अगर बारिश हुई तो दलहन की इन फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
MP Air Ambulance: मध्य प्रदेश वासियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, जून से शुरू होगी एयर एंबुलेंस सेवा
2 Comments