Madhya PradeshRewa news
REWA NEWS: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की कार्यवाही के बाद विद्यार्थियों के बैग तथा बढ़ी हुई फीस समायोजित करेगा बिलाबॉग स्कूल
बिलाबॉग स्कूल विद्यार्थियों के बैग तथा बढ़ी हुई फीस करेगा समायोजित, स्कूल संचालक ने लिखित में दी सूचना
REWA NEWS: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कुछ दिन पहले शहर के मशहूर प्राइवेट विद्यालय बिलाबॉग पर बड़ी कार्यवाही करते हुए प्राचार्य कक्षा को चीज कर दिया था. स्कूल प्रबंधन बच्चों से मनमानी तरीके से फीस वसूली एवं लोगों वाला बैग खरीदने का दबाव बना रहा था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कार्यवाही के निर्देश दिए थे.
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी निजी स्कूल संचालकों को इस वर्ष फीस में किसी तरह की वृद्धि न करने तथा फीस की राशि के संबंध में सभी को सूचना देने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता ने बताया कि सभी निजी स्कूल संचालकों द्वारा फीस की पूरी जानकारी डीपीआई पोर्टल पर दर्ज कराई जा रही है.
ALSO READ: रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का प्रचार करने वाले ASI लाइन अटैच, एसपी ने की कार्यवाही
जिन स्कूलों ने फीस की राशि बढ़ाकर विद्यार्थियों से वसूली की है उनकी राशि समायोजित कराई जा रही है. बिलाबॉग स्कूल के संचालक आशीष काकवानी ने लिखित में सूचना दी है कि विद्यार्थियों से ली गई स्कूल बैग की राशि तथा बढ़ी हुई फीस समायोजित कर दी जाएगी. स्कूल द्वारा सत्र 2023-24 में जितनी फीस ली गई थी उतनी ही फीस सत्र 2024-25 में ली जाएगी. स्कूल के सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी गई है. बिलाबॉग स्कूल विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस के संबंध में शासन द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेगा.