Rewa News: रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का प्रचार करने वाले ASI लाइन अटैच, एसपी ने की कार्यवाही
आदर्श आचार संहिता दौरान रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का प्रचार करना उप निरीक्षक को बड़ा महंगा, रीवा एसपी विवेक सिंह ने किया लाइन अटैच
Rewa News: मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra Rewa) का प्रचार करने वाले ASI को रीवा एसपी विवेक सिंह (Rewa SP Vivek Singh) ने लाइन अटैच कर दिया है. दरअसल सेमरिया थाना में बतौर उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ पीएन सतनामी जिन्होंने थाने के ग्रुप PS Semariya में एक मैसेज को फॉरवर्ड किया था.
इस मैसेज में पीएन सतनामी ने रीवा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को जीतने की अपील की थी. इस मैसेज में लिखा था कि जनार्दन मिश्रा को वोट देकर भाजपा को पुनः विजई बनाएं. इसके अलावा इस मैसेज में मतदान जागरूकता की भी बात लिखी हुई थी.
ALSO READ: रीवा जिले में पदस्थ ASI ने की भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को जितने की अपील, पोस्ट वायरल
उपनिरीक्षक पीएन सतनामी का यह मैसेज ग्रुप में जाने के बाद किसी ने स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब यह पूरा मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो रीवा एसपी विवेक सिंह ने मामले की प्राथमिक जांच करवाई और लापरवाही सामने आने पर उप निरीक्षक पीएन सतनामी को लाइन अटैच कर दिया है. सेमरिया थाने में पदस्त उप निरीक्षक पीएन सतनामी काफी समय से रीवा जिले के सेमरिया थाना में पदस्थित थे. लेकिन जनार्दन मिश्रा का प्रचार करना उन्हें महंगा पड़ गया.
ALSO READ: भोपाल से रीवा तक चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन, देखिए समय सारणी
One Comment