MP Breaking: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 7 समितियों के अध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, जारी हुई सूची
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 7 समितियां के अध्यक्षों का के नाम का किया ऐलान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अजय सिंह राहुल से लेकर उमंग सिंघार का नाम शामिल
MP Breaking: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 7 समितियों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है जिसकी सूची आज जारी कर दी गई है, इसमें कांग्रेस के साथ बड़े दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है पार्टी ने 7 बड़ी समितियों की जिम्मेदारी इन दिग्गजों के हाथों में दी है, इन समितियां के निगरानी की जिम्मेदारी प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की होगी.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार हुई है लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी दाव पेंच खाली पड़ गए लिहाजा अब पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी कर रही है. इसी दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए कांग्रेस ने साथ अलग-अलग समितियां बनाई है जिनके अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया गया है.
ALSO READ: MP News: उच्च शिक्षा विभाग ने लागू किया नया ड्रेस कोड, जींस पैंट टीशर्ट पर लगी रोंक
इन नेताओं के नाम का ऐलान
- मीनाक्षी नटराजन, पूर्व सांसद – विचारधार और प्रशिक्षण समिति
- दिग्विजय सिंह,पूर्व CM – संगठन की मजबूती विस्तार सहभागिता और समन्वय समिति
- विवेक तनखा,राज्यसभा सांसद – कार्यक्रम क्रियान्वयन निगरानी समिति
- अरुण यादव, पूर्व पीसीसी चीफ – मोर्चा संगठन मजबूत
- अजय सिंह,पूर्व नेता प्रतिपक्ष – संगठन पारदर्शिता और अनुशासन
- उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष – महिला भागीदारी और कोर वोट बैंक
- अशोक सिंह, राज्यसभा सांसद – संसाधन समिति
ALSO READ: MP News: एमपी में खत्म होने जा रही पटवारी की भूमिका, घर बैठे सारे काम होंगे ऑनलाइन
One Comment