Sidhi Loksabha Seat: सीधी लोकसभा सीट से 17 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
सीधी संसदीय सीट से 17 प्रत्याशी मैदान में, हर पोलिंग बूथो पर दो मशीनो की जरूरत - Sidhi Loksabha Seat

Sidhi Loksabha Seat: मध्य प्रदेश की सीधी संसदीय सीट से नामांकन पत्र वापसी के बाद अब 17 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. जबकि तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. सीधी संसदीय सीट से 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था पर दो नामांकन पत्रो मे कमियां पाई जाने की वजह से निरस्त कर दिया गया था. वही तीन प्रत्याशियों ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया.
हर पोलिंग बूथ पर दो मशीनों की जरूरत
सीधी संसदीय क्षेत्र में 17 प्रत्याशी मैदान पर हैं जिसकी वजह से प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दो मशीनों की जरूरत होगी. एक मशीन में 15 प्रत्याशी एवं एक नोटा का ऑप्शन होता है. जिस वजह से दो प्रत्याशियों के लिए हर पोलिंग बूथो पर अलग से एक बोटिंग मशीन की जरूरत होगी.
रीवा हनुमना मनगवां चाकघाट सहित 10 प्रमुख हाईवे पर 1 अप्रैल से टोल टैक्स होगा महंगा
निर्दलीयो को चुनाव चिन्ह आवंटित
सीधी संसदीय क्षेत्र में प्रथम चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है .राष्ट्रीय पार्टी सहित 17 प्रत्याशी यहां से चुनाव मैदान मे हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए उनकी मनसा अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं. किसी ने ऑटो रिक्शा तो किसी ने सीटी हेलीकॉप्टर, कांच की गिलास सहित कई अन्य चुनाव चिन्ह की डिमांड किया था. जिसके आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव चिन्हो का आवंटन कर दिया है.
सीधी लोकसभा सीट से प्रत्याशियों की सूची | Sidhi Loksabha Seat
- कमलेश्वर इंद्रजीत कुमार इंडियन नेशनल कांग्रेस चुनाव प्रतीक हाथ
- पूजन राम साकेत (बब्बू) बहुजन समाज पार्टी चुनाव प्रतीक हाथी
- डाॅ. राजेश मिश्रा भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रतीक कमल
- अजय प्रताप सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव प्रतीक आरी
- श्रीमती तारा देवी सिंह राष्ट्रीय जनसंचार दल चुनाव प्रतीक बैटरी टाॅर्च
- नारायण दास शाह ‘‘मूलनिवासी’’ पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी
- रामविशाल कोल राष्ट्रीय समाज पक्ष चुनाव प्रतीक सीटी
- रामसहाय साहू आपका गणतंत्र पार्टी चुनाव प्रतीक सिलाई की मशीन
- श्यामलाल वैश्य भारतीय शक्ति चेतना पार्टी चुनाव प्रतीक बाॅसुरी
- संजय नामदेव कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया चुनाव प्रतीक बाल और हँसिया
- कैलाश प्रसाद वर्मा चुनाव प्रतीक रूम कूलर
- दद्दी यादव चुनाव प्रतीक अलमारी
- दशरथ प्रसाद बैस चुनाव प्रतीक सेव
- भगवान प्रसाद तिवारी चुनाव प्रतीक डीजल पम्प
- महेन्द्र भइया चुनाव प्रतीक हैलीकाॅप्टर
- लक्ष्मण सिंह बैस चुनाव प्रतीक काॅच का गिलास
- सुनील तिवारी चुनाव प्रतीक ऑटो रिक्शा
Rewa News: मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले बॉर्डर होंगे सील, जगह-जगह बनाए गए चेक पोस्ट
इन प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन पत्र
सीधी लोकसभा सीट से कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म दाखिल किया था जिसमें से दो नामांकन फॉर्म रिजेक्ट होने के बाद कुल 20 प्रत्याशी बचे थे जिनमें से तीन प्रत्याशी राकेश पटेल एडवोकेट, रामवतार विश्वकर्मा एवं ज्ञानी जायसवाल ने निर्धारित समयावधि में अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया है.
One Comment