MP Mandsaur News: एमपी के मंदसौर में दिल दहला देने वाला मामला, चार मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां
मध्य प्रदेश के मंदसौर में निर्दयी मां ने ममता का गला घोट कर कुएं में लगाई छलांग, चार मासूम बच्चों की मौत
MP Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक निर्दयी मां अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई, इस घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई लेकिन मां को सुरक्षित बचा लिया गया घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया, पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद है और सभी बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है.
यह पूरा मामला मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपलखेड़ा गांव का है जहां एक मां अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई, इन सभी बच्चों की उम्र 2 वर्ष से लेकर 9 वर्ष के बीच बताई जा रही है घटना में दो बच्चियों समेत कुल चार बच्चों की मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिससे नाराज होकर महिला ने जान देने के उद्देश्य से चार मासूम बच्चों संग कुएं में छलांग लगा दी, इस घटना में महिला को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया लेकिन बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी, निर्दयी मां की इस करतूत से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया इस घटना के बाद गरोठ थाना पुलिस बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है.
ALSO READ: Satna News: सतना के वाणिज्य कर वृत्त कार्यालय में लगी भीषण आग, कंप्यूटर और दस्तावेज जलकर राख