Madhya Pradesh
MP News: एमपी में अब झोलाछाप डॉक्टरों की खैर नहीं, सीएम मोहन यादव ने दिए कार्यवाही के निर्देश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बड़े फैसले ले रहे हैं, इसी क्रम में उन्होंने समस्त जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि एमपी में फर्जी क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए मोहन यादव ने सख्त निर्देश दिए हैं.
मोहन यादव ने समस्त जिलों के कलेक्टर एवं जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही के साथ उनकी फर्जी क्लिनिक को बंद करने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर शासन की नजर होगी और जहां भी झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत मिलती है वहां कार्यवाही की जाएगी.