Rewa News: रीवा से वाराणसी मऊगंज के रास्ते चलाई जाएगी AC इलेक्ट्रिक बस, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएँ
Rewa Mauganj Varanasi Electric Bus: उत्तर प्रदेश परिवहन की बड़ी पहल रीवा से मऊगंज के रास्ते वाराणसी एवं खजुराहो के लिए दोनों तरफ चलाई जाएगी इलेक्ट्रिक बसें, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Rewa News: रीवा वासियों को जल्दी एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश परिवहन के द्वारा बाबा भोलेनाथ की धार्मिक नगरी काशी वाराणसी तक के लिए इलेक्ट्रिक बस चलने का फैसला लिया गया है. यह इलेक्ट्रिक बस है रीवा से वाराणसी मऊगंज (Rewa Mauganj Varanasi Electric Bus) के रास्ते दोनों ओर संचालित की जाएगी जिसमें AC की भी सुविधा होगी जानकारी के अनुसार केंट रोडवेज की बस स्टेशन पर यह व्यवस्था की जाएगी जहां से मध्य प्रदेश के रीवा एवं खजुराहो और बिहार के पटना से गया रूट पर दोनों ओर AC बसों का संचालन किया जाएगा यह बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक चार्ज पर निर्भर होंगी.
ALSO READ: Rewa News: विंध्य वासियों को बड़ी सौगात, रीवा से भोपाल तक चलेगी नई ट्रेन
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रीवा से वाराणसी एवं खजुराहो और बिहार के गया तक इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र के द्वारा अंतरराज्यीय बसों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है. इस योजना की मुख्य बात यह है कि बस सेवा संचालित करने के लिए किसी भी प्रकार की परमिट की आवश्यकता नहीं होगी, यह इलेक्ट्रिक बसें दोनों तरफ से यात्रियों को सरल और सुविधा मुहैया कर आएंगे.
रीवा मऊगंज लालगंज के रास्ते चलेगी बस
रीवा से बनारस तक की दूरी लगभग 223 किलोमीटर है यह इलेक्ट्रिक बस रीवा मऊगंज हनुमना चुनार लालगंज होते हुए बनारस तक जाएगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ यात्रियों का सफर भी सरल और सुगम हो पाएगा. दरअसल रीवा और मऊगंज जिले से ज्यादातर लोग बनारस बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने या अन्य कामों से जाते हैं लेकिन इस रूट पर कुछ गिनी चुनी बसें ही चलती है जिससे भारी भरकम किराया होने के साथ-साथ बसों में भीड़ भी मिलती है लेकिन इलेक्ट्रिक बस के संचालन से यात्रियों को सुखद सफ़र मिलेगा.
सिंगल चार्ज पर होगा 450 किलोमीटर का सफर
उत्तर प्रदेश रोडवेज के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुल 120 इलेक्ट्रिक बसें अलग-अलग मार्ग पर चलाई जाएंगी जो सिंगल चार्ट पर 450 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखती हैं.
One Comment