Business News

Bajaj Pulsar 220F: आखिर क्यों इतनी पॉपुलर है बजाज की यह बाइक, जानें एडवांस फीचर्स और कीमत

बजाज की यह बाइक 17 सालों से भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है, और अब तक कई कंपनियों की बाइकों को कड़ी टक्कर दे रही है. आइये बजाज पल्सर 220एफ के (Bajaj Pulsar 220F) कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.

Bajaj Pulsar 220F: भारत की बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ने जुलाई 2007 में एक 220 सीसी की बाइक को लांच किया था जिसका नाम Pulsar 220 था. यह बाइक उस समय एफआई इंजन के साथ आया करती थी जिसमें भरपूर पावर और एक बड़ी में बाइक की फील दिया करती थी. यह बाइक लोगों को काफी पसंद भी आया करती थी. और तब से लेकर आज तक इस गाड़ी को पसंद करने बालो की कमी नहीं है.

आज भी लोग पल्सर 220F को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. पल्सर नाम आज भारत मे काफी ज्यादा फेमस हैं और इस सीरीज में कई बाइकें आती हैं. भारतीय सड़कों में यह गाड़ी आसानी से दिख जाती है. इस गाड़ी की खास बात है की इस बाइक से आप दूर तक का सफर आसानी से कर सकते हैं, साथ ही इस गाड़ी में अच्छी खासी पावर भी मिलती है,

यह भी पढ़ें: Yamaha R15M 2024: भारत मे लांच हुई यामाहा की सबसे पॉपुलर बाइक, जानिये इस बार क्या खास मिल रहा है.

Bajaj Pulsar 220F: आखिर क्यों इतनी पॉपुलर है बजाज की यह बाइक, जानें एडवांस फीचर्स और कीमत

जो आपको हाईवे में किसी भी गाड़ी को ओवरटेक करने में काफी मदद करता है. माइलेज,फीचर्स,हेडलाइट थ्रो, कंफर्ट के अलावा यह बाइक काफी रिलायबल है. Bajaj Pulsar 220F हर मामले में अपने सेगमेंट के आसपास आने वाली बाइकों को कड़ा टक्कर देती है. आईये इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स और कीमत (Pulsar 220F Price And Features) के बारे में जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें:  New TVS Apache RR310: सितंबर में आने बाली है अपाचे का अपडेटेड वर्जन, मिलेगा यह नया फीचर्स, जानिए डिटेल

Bajaj Pulsar 220F Features

बजाज की लेजेंडरी बाइक Pulsar 220F के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा और भी कई फीचर्स मिलतें हैं.

Bajaj Pulsar 220F Price

बजाज की इस लेजेंडरी बाइक के कीमत की बात करें तो Pulsar 220F में दो वेरिएंट आते हैं. जिसमे से स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 1,38,560 रुपये एक्स-शोरूम हैं. इसके अलावा ब्लूटूथ बाले वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,41,024 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Hero Xtreme 160R 2V: हीरो ने कमाल की दिखने बाली इस बाइक को किया लांच, जानिए क्या मिलतें हैं फीचर्स

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!