Rewa News: रीवा में अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटर में प्रशासन एवं पुलिस का स्टिंग ऑपरेशन
अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटर में प्रशासन एवं पुलिस ने किया स्टिंग ऑपरेशन पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
Rewa News: रीवा शहर में अवैध रूप से चल रही सोनोग्राफी सेंटर में प्रशासन एवं पुलिस ने स्ट्रिंग ऑपरेशन करते हुए बड़ी कार्यवाही की है, यह कारोबार रीवा सिरमौर चौराहा के समीप स्थित अंगूरी बिल्डिंग के पीछे किराए के मकान में अवैध रूप से किया जा रहा था, इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन करते हुए दविश दी तो बड़ा खुलासा हुआ है.
दरअसल यहां किराए के मकान में सोनोग्राफी सेंटर चलाया जा रहा था जहां लिंग परीक्षण के साथ-साथ गर्भपात व भ्रूण हत्या जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा था, मुखबिर की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच करते हुए पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में चेक बाउंस मामले में शिक्षक को जेल की सजा, ब्याज पर लिए थे पैसे
सिरमौर चौराहा अंगूरी बिल्डिंग के पीछे अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटर में भ्रूण में ही पल रहे बच्चों के लिंग का परीक्षण किए जाने, भ्रूण हत्या गर्भपात कराए जाने की जानकारी मिली थी जिस पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त दल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अवैध रूप से चल रही सोनोग्राफी सेंटर में दबिश दी.
ALSO READ: Lalitpur Singrauli Rail Line: ललितपुर सिंगरौली रेल मार्ग में अचानक उग गए 1000 से अधिक मकान
इस दौरान सोनोग्राफी सेंटर में यह काला कारोबार कर रहे लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया इस मामले में हुजूर एसडीएम वैशाली जैन ने बताया है कि अवैध कार्य में संलिप्प्ट व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उनसे इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है कार्यवाही के दौरान सोनोग्राफी सेंटर की सभी मशीनों को सीज कर दिया गया है.
2 Comments