Madhya Pradesh

Rewa News: रीवा जिले के गढ़ हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल मुख्यमंत्री ने बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की

Rewa News: रीवा जिले के गढ़ कस्बे में एक निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल के समीप दीवार गिरने से दबने की दुर्घटना में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें से चार बच्चों की दुखद मौत हो गई है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीवार गिरने की दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि “ईश्वर दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करे. दुर्घटना में घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे जिन परिवारों ने अपने मासूम बच्चों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं”.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

रीवा के गढ़ में बाउंड्री वॉल गिर जाने से जान गवाने वाले बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुआवजे का ऐलान किया है जिसमें परिजनों को शासन की ओर से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, दुर्घटना के संबंध में एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहे थे, स्कूल से कुछ ही दूरी पर एक जर्जर कच्चे मकान की दीवार गिरने से 8 बच्चे दब गए, आसपास के ग्रामीणों तथा पुलिस ने तत्काल बच्चों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगेव में भर्ती कराया,  दुर्घटना में चार बच्चों की दुखद मौत हो गई है. इनमें अंशिका गुप्ता 5 वर्ष, मान्या गुप्ता 7 वर्ष, सिद्धार्थ गुप्ता 5 वर्ष तथा अनुज प्रजापति 5 वर्ष शामिल हैं, इस दुखद घटना में रक्षा गुप्ता तथा रानी प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। मौके पर जर्जर एक अन्य मकान को गिराने की कार्यवाही की जा रही है.

उप मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के गढ़ में दीवार गिरने से चार मासूमों के काल कवलित होने की दुःखद घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि यह अत्यंत कष्टकारी एवं दुखद है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार सभी परिजनों के साथ है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं. उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह असहनीय कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!