Agniveer को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी, केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah का बड़ा ऐलान
देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान Agniveer Bharti को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है, अब Agniveer pension yojana के तहत मिलेगी पेंशन वाली नौकरी
Agniveer में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना देखने वाले युवाओं को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा ऐलान कर दिया है, उन्होंने कहा है कि हम अग्निवीरों को पेंशन (Agniveer pension yojana) वाली नौकरी देंगे, दरअसल हरियाणा में चुनाव (Haryana Elections) की आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है जोरों शोरों से चुनाव प्रचार भी जारी है इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रेवाड़ी, अंबाला और कुरुक्षेत्र में जनसभा कर एलान किया कि भाजपा सरकार हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देगी.
Agniveer pension yojana के माध्यम से सरकार अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद ऐसी नौकरी में शामिल करेगी जिसमें पेंशन का प्रावधान होगा इसके लिए उन्हें आरक्षण भी मिलेगा, हालांकि चुनाव के मंच से ऐलान की गई इस योजना पर कब तक पहल होता है इसकी कोई खबर सामने नहीं आई.
अमित शाह ने कांग्रेस की हुड्डा सरकार को दो रुपए के मुआवजे वाली सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा ने हरियाणा से भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिटा दिया, उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें एमएसपी का फुल फॉर्म तो पता नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि एमएसपी बोल देने से वोट मिल जाएगा. उन्होंने राहुल गांधी को झूठ बोलने की मशीन बताते हुए कहा कि वे अमरीका में कहते हैं कि वे आरक्षण समाप्त कर देंगे, लेकिन जब तक भाजपा है, कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता, उन्होंने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया.
ALSO READ: MP Guest Teacher: मध्य प्रदेश के 70,000 अतिथि शिक्षकों को बड़ा झटका, अब नहीं होंगे नियमित
Agniveer को 15% आरक्षण देगी ब्रह्मोस
भारत और रूस की संयुक्त वेंचर ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड अग्निवीरों को तकनीकी पदों पर कम से कम 15% आरक्षण देगी। देश में पहली बार किसी निजी कंपनी ने ऐसा फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि प्रशासनिक व सुरक्षा के हिसाब से भी अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी.