Entertainment Newsबॉलीवुड

कब होगी Arjun Kapoor की Marriage, जानिए ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर के शादी का प्लान

Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद Arjun kapoor कब शादी करेंगे और उनके क्या प्लान है, जानिए शादी के बारे में क्या है अर्जुन कपूर की राय.

Upcoming Movie Mere Husband Ki Biwi में 2 बीबियों के साथ नजर आने बाले Arjun Kapoor रियल लाइफ में कब शादी करेंगे, यह उनके हर फैन्स का सवाल है. जब इस फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च में अर्जुन से पूछा गया तो उन्होंने क्या जबाब दिया,

कब होगी Arjun Kapoor की Marriage, जानिए ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर के शादी का प्लान

इसके बारे में हम आगे जानेंगें. आपको बता दें कि एक समय अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor ) और मलाइका अरोड़ा के बीच की कैमेस्ट्री काफी चर्चा में थी लेकिन उन दोनों के ब्रेकअप के बाद अब अर्जुन के फैन्स का सवाल है कि आखिर अर्जुन कपूर की शादी को लेकर क्या प्लान है. और वे कब शादी कब करेंगे.

ALSO READ: New Movie Sitare Zameen Par में अमीर खान का दिखेगा अलग अंदाज, 18 साल बाद आ रहा सिक्वल

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने बताया अपनी शादी का प्लान

Mere Husband Ki Biwi के ट्रेलर लॉन्च में अर्जुन ने बताया अपनी शादी का प्लान.  अर्जुन कपूर अपनी आने बाली फ़िल्म मेरे हस्बैंड की बीवी में 2-2 बीबियों के साथ नजर आने बाले अर्जुन कपूर से जब उनकी शादी के बारे में पूछा गया,

ALSO READ: Upcoming Movie Idly Kadai रिलीज डेट में हुआ बदलाब, 2 महीने बाद होगी Release, फ़िल्म में दिखेंगे धनुष और Famous Actress नित्या मेनन

तो अर्जुन कपूर ने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए यह जबाब दिया कि जब होगी तो आप सबको बता दूंगा. आज का दिन फ़िल्म के डिस्कशन और इस फ़िल्म को सेलिब्रेट करने का है. 

ALSO READ: Thalapathy 69 First Look से उठा पर्दा, विजय की दमदार झलक आई सामने, फिल्म का नाम होगा Jana Nayagan

 

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!