Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा जिले के त्योंथर नगर परिषद सीएमओ का ऑडियो वायरल, बिल भुगतान के नाम पर पैसे की मांग

विकसित भारत और संकल्प यात्रा का बिल निकालने के ऐवज में रिश्वत की मांग, राधा कान्हा टेंट संचालक अजय मिश्रा ने की शिकायत

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले थमन का नाम नहीं ले रहे हैं, प्रतिदिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं ताजा मामला त्योंथर नगर परिषद से सामने आया है जहां पदस्थ सीएमओ आनंद श्रीवास्तव द्वारा कथित तौर पर अपने दलाल के माध्यम से विकसित भारत एवं विकसित मध्यप्रदेश यात्रा में लगाए गए टेंट के बिल भुगतान के एवज में पैसे मांगे जा रहे हैं, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में हीट वेव को लेकर जारी हुआ अलर्ट, सीएमएचओ ने बताया बचाव के उपाय

इस संबंध में राधा कान्हा टेंट संचालक के अजय मिश्रा द्वारा संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन विभाग रीवा संभाग सहित कई अन्य जगह शिकायती पत्र के माध्यम से शिकायत की गई है, टेंट संचालक अजय मिश्रा द्वारा शिकायती पत्र के माध्यम से कहा गया है कि त्योंथर नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ आनंद श्रीवास्तव द्वारा विकसित भारत एवं विकसित मध्य प्रदेश यात्रा दौरान लगाए गए टेंट के बिल भुगतान करने के एवज में ₹10,000 रिश्वत की मांग की गई थी अजय मिश्रा ने बताया कि उन्होंने ₹5000 का भुगतान कर दिया इसके बाद भी उन्हें परेशान किया जा रहा है और अब तक बिल का भुगतान नहीं किया गया.

इस दौरान नगर परिषद सीएमओ आनंद श्रीवास्तव और राधा कान्हा टेंट संचालक अजय मिश्रा के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल ऑडियो रीवा जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. फिलहाल चीखती आवाजें. कॉम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पैथोलॉजी सहित क्लीनिक का सामान जप्त

तत्कालीन संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन रीवा रामेश्वर प्रसाद सोनी की निगरानी मे रीवा जिले के साथ-साथ मऊगंज जिले के नगर परिषद मे व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है. सोनी ने लेनदेन करके भ्रष्टाचार का मामला ऐसा दबाया की अब लोगों को मजबूर होकर हाई कोर्ट की शरण लेनी पड़ रही है.

Rewa News: रीवा जिले के त्योंथर नगर परिषद सीएमओ का ऑडियो वायरल, बिल भुगतान के नाम पर पैसे की मांग

ALSO READ: रविवार की छुट्टी पर संकट अब सातों दिन खुले रहेंगे कार्यालय..? पीएम मोदी ने चुनावी सभा में दिए संकेत

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!