Business News

Bajaj Pulsar NS 125: TVS Apache के छक्के छुड़ाने जल्द आ रही है पल्सर एनएस 125, जानें डिटेल

बजाज ने अपनी अपकमिंग पॉवरफुल बाइक Pulsar NS 125 को लांच के पहले ही दिखा दिया है. जिसका डिजाइन काफी शानदार है जो सबको पसंद आने बाला है. आइये जानतें हैं Bajaj Pulsar NS125 के फीचर्स और इसे किस कीमत में खरीदा जा सकेगा.

Bajaj Pulsar NS 125: घरेलू बाजार और देश की प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनीं Bajaj भारतीय बाजार में कई बाइक्‍स को ऑफर करती है. अब कंपनी जल्‍द अपनी एक नई बाइक Bajaj Pulsar N125 2024 को लॉन्‍च कर‍ने की तैयारी में है. जिसको कंपनीं ने लांच के पहले ही दिखा दिया है.

Bajaj Pulsar NS 125: TVS Apache के छक्के छुड़ाने जल्द आ रही है पल्सर एनएस 125, जानें डिटेल

इस बाइक के सोशल मीडिया पर जारी टीजर में कुछ जानकारियां सामने आई है. आइये जानतें हैं कि पल्सर एनएस 125 में किस तरह के फीचर्स दिए जाएंगे और किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकेगा, आइए जानते हैं.

Bajaj Pulsar NS 125 की पहली झलक आई सामने

बजाज ने अपनी पॉपुलर सीरीज NS में 125 सीसी की बाइक Pulsar NS 125 2024 को पेश कर दिया है. जिसके टीजर को भी जारी किया जा चुका है. आने बाली इस नई बाइक में किस तरह के फीचर्स ऑफर किये जायेंगे साथ ही किस कीमत में खरीदा जा सकेगा, आइये जानतें हैं.

ALSO READ: Upcoming Volkswagen SUV: Skoda Kylaq के बाद जल्द एंट्री करेगी वॉक्सवैगन की नई एसयूवी, जानें डिटेल

NS 125 फीचर्स

अपकमिंग पल्सर एनएस 125 के फ़ीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डिजिटल इंस्‍ट्रमेंट क्‍लस्‍टर, LED हेडलाइट सेटअप, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, डिस्‍क ब्रेक,अलॉय व्‍हील्‍स, स्प्लिट सीट्स, शानदार ग्राफिक्स, सिल्‍वर रंग की ग्रैब रेल के अलावा कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगें.

ALSO READ: Yamaha Bikes Down Payment: यामाहा इन बाइकों में दे रहा डिस्काउंट और कम डाउन पेमेंट ऑफर,

पल्सर एनएस 125 कीमत (Bajaj NS 125 Price)

बजाज की इस नई बाइक के कीमत की बात करें तो आने बाली Pulsar NS 125 की कीमत लगभग 90 हजार से लेकर 1 लाख रुपये एक्स शोरूम के आसपास देखने को मिल सकती है.

Pulsar NS 125 Rivals 

लांच होने के बाद वैसे तो इस बाइक का सीधा मुकाबला 125 सीसी की कैटेगरी में आने बाली बाइक्स ( Hero Xtreme 125, TVS Raider 125, Honda Shine 125) से होना चाहिए लेकिन लांच के बाद यह बाइक Apache 160 को भी कड़ी टक्कर दे सकती है.

ALSO READ: Used Bike in Delhi: दिल्ली में यहां मिलती है सेकंड हैंड बाइकों का शानदार कलेक्शन

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!