Best Vlogging Camera: कम कीमत मे लाखों रुपये के कैमरे को टक्कर देता है Sony का यह कैमरा, जानिए कीमत
आज भारत मे कई लोग ब्लॉगिंग करतें हैं. कई लोग स्मार्टफोन का सहारा लेकर वीडियो बनातें हैं. लेकिन उनका वजट एक लाख रुपये से कम है और वो अच्छा कैमरा लेना चाहतें हैं तो यहां हम सबसे अच्छा कैमरे के बारे मे बात करेंगे. जिसकी कीमत भी कम है और लाखों की कीमत बाले कैमरे को टक्कर देता है.
Best Vlogging Camera:अगर आप एक कैमरा देख रहें हैं जो फोटो से लेकर अच्छे वीडियो बनाने में या रील्स शूट करने के लिये काम आए. तो आज हम एक कैमरे के बारे में बात करेंगे. जो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. इस कैमरे की खास बात यह है कि यह 1 लाख रुपये से लगभग 40% कम की कीमत में मिल जाएगा.
साथ ही यह 1 लाख से ऊपर की कीमत में आने बाले कैमरे को आसानी से टक्कर दे सकता है. इस कैमरे का वजन भी काफी कम है जो इसका एक और बडा प्लस पॉइंट है. हम बात कर रहे हैं Sony ZV-E10L की जिसकी कीमत काफी कम है साथ ही इस कैमरे में सारे वो फीचर्स मिकतें हैं. जिनके लिए आपको 1.50 से 2 लाख रुपये देना पड़ सकता है.
ALSO READ: Google folding smartphone launched: गूगल ने भारत मे लांच किया अपना पहला फोल्डिंग फोन, जानिए कीमत
Sony ZV-E10L
आज भारत में कई सारे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो एक बेहतर कैमरे को लेने की चाह रखते हैं. लेकिन अगर आप इस फील्ड में नए हैं और अभी तक आप मोबाइल से वीडियो शूट करते थे. और आप एक कैमरे की तलाश में है. साथ ही आपका बजट भी ज्यादा नहीं है. तो आपके लिए सोनी का यह कैमरा सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.
ALSO READ: Oppo A80 5G: ओप्पो ने लांच किया तगड़ा बैटरी बैकअप बाला यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
एक लाख से ऊपर की कीमत में भी आपको इसके टक्कर का कैमरा शायद नहीं मिलेगा. इस कमरे की खास बात यह है कि इसमें कई फीचर्स आते हैं जो महंगे कमरे में देखने को मिलते हैं और दूसरी खास बात यह है कि इसका वजन काफी कम है. वजन कम होने की वजह से आपको वीडियो बनाते समय हाथों में दर्द भी नहीं होगा. और इसको हैंडल करने के लिए ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ेगी. आइये इस कैमरे की कीमत को जानतें हैं
Sony ZV-E10L price
सोनी के इस कैमरे की कीमत मात्र 61,490 रुपये है. इस कीमत में इस कैमरे के साथ 1650mm का Power Zoom लैंस भी मिलेगा. यह एक मिररलेस कैमरे है जो प्रोफेशनल से लेकर बिगनर्स के लिए सबसे अच्छा विकल्प है.
ALSO READ: Itel A50: मात्र 5,699 रुपये कीमत में मिल रहा है आईफोन जैसा दिखने वाला यह शानदार स्मार्टफोन
Sony ZV-E10L फीचर्स
इस कैमरे में हाईक़्वालिटी फ़ोटो और 4K वीडियो बनाने के लिए बड़ा APS-C 24.2 MP Exmor CMOS सेंसर दिया गया है. जो प्रोफेशनल और बिगनर्स के लिए काफी यूजफुल है. इस कैमरे में ब्लॉगिंग के लिए एडवांस ऑटोफोकस के साथ प्रोडक्ट शोकेस सेटिंग, बोकेह स्विच और डेडिकेटेड स्टील,मूवी, S&Q का बटन दिया गया है. जिसकी मदद से आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकतें हैं. इस कैमरे का वजन मात्र 343 ग्राम है.
One Comment