Madhya Pradesh

एमपी न्यूज़: प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई अपने पति की हत्या, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की पूर्व पत्नी अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.

WhatsApp Group Join Now

एमपी न्यूज़: मध्यप्रदेश के बैतूल में एक अंधे कत्ल का पुलिस द्वारा खुलासा किया गया. जांच में पता लगा कि मृतक की पूर्व पत्नी अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व पत्नी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बैतूल के भैसदेही पुलिस थाना अंतर्गत घुघरी गांव में 16 दिसम्बर को राजू उइके नाम के युवक की लाश मिली थी. प्रथम दृस्टया ये मामला हत्या का लग रहा था. मृतक के पिता ललसू उईके की शिकायत के बाद थाने में आजाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.

जांच में पता चला कि अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई अपने पति की हत्या

जांच में पुलिस सबूतों को एकत्र करके कड़ियों को जोड़ना शुरू किया तो मालूम पड़ा कि पूर्व पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर राजू उईके की हत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करके इस पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर दिया.

आरोपियों ने अपराध किया स्वीकार

पुलिस द्वारा सबूतों के आधार पर मृतक युवक के पूर्व पत्नी पूनम उईके के साथ सोहेल, शेख जशीम और शेख फैजान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो आरोपियों ने अपराध को स्वीकार किया. जिसके बाद सभी आरोपियों के न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!