Latest News

Prayagraj Kumbh 2026: इस दिन से शुरू होगा प्रयागराज का कुंभ मेला, 15 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद

प्रयागराज कुंभ 2026 मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बार के माघ मेले में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now

Prayagraj Kumbh 2026: पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रयागराज में शुरू होने बाले कुंभ मेले  की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस बार मेले में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद लगाई जा रही है. जिसे देखते हुए नहाने के घाट से लेकर मेडिकल की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था, गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था के अलावा हर तरह की सुविधाओं से जुड़े कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं.

कब से शुरू होगा प्रयागराज कुंभ मेले का आयोजन

प्रयागराज कुंभ 2026 का आयोजन 44 दिन का होगा जो 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा. आपको बता दें कि इस बार भी पिछले बार की तरह ही भरपूर तैयारियां की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. माघ मेला 2026 के लिए सरकार ने 42 करोड़ का फंड मंजूर किया है.

ALSO READ: BSNL 99 Rupees Recharge Plan ने दिया हर कंपनीं को झटका, बीएसएनएल में पोर्ट कराने बालों की लगी भीड़ 

जानिए इस Prayagraj Kumbh 2026 में क्या है खास

प्रयागराज में 3 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने बाले माघ मेले (महाकुंभ) में इस बार रंगों पर काफी ध्यान दिया गया है. सनातन धर्म मे 7 अंक का काफी महत्व है जैसे इंद्रधनुष के 7 रंग, संगीत के 7 स्वर, ऊर्जा के 7 चक्र, शादी के 7 फेरे आदि. इसी सोच को आधार बनाते हुए इस बार पूरी थीम सात रंगों से जुड़ी हैं.

 इस बार मेला क्षेत्र को 7 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. हर सेक्टर को इंद्रधनुष के सभी रंगों का इस्तेमाल करके अलग अलग पहचान दी गई है. जैसे 7 गेट बनाये गए हैं जो सात अलग अलग रंगों में हैं. इससे श्रद्धालुओं को सेक्टर पहचानने में काफी आसानी होगी.

7 मार्गों पर अलग-अलग रंगों से होगी मार्ग की पहचान

प्रयागराज के लिए आने वाले सात प्रमुख मार्गो पर साइनेज को अलग-अलग रंगों की कोडिंग के साथ लगाए जाएंगे. जैसे कि मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग में गुलाबी रंग के साइनेज, रीवा-सतना मार्ग पर वायलेट कलर के साइनेज, कानपुर-कौशांबी मार्ग पर पीला रंग का साइनेज, वाराणसी मार्ग पर मस्टर्ड रंग, लखनऊ मार्ग पर हरा रंग का साइनेज, सुल्तानपुर मार्ग पर भूरे रंग और जौनपुर मार्ग पर ग्रे रंग के साइनेज लगाए जाएंगे.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!