Mauganj News: मऊगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कट्टा वा जिंदा कारतूस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने सीधी से मऊगंज आये चार आरोपी कट्टा वा जिंदा कारतूस के साथ चाकमोड़ ओवर ब्रिज के समीप से गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
Mauganj News: किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने सीधी से मऊगंज आए चार आरोपियों को मऊगंज पुलिस ने चाकमोड ओवरब्रिज के समीप से गिरफ्तार किया है आरोपी एक ही बाइक में चार लोग सवार होकर मऊगंज आए थे, पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का कट्टा और तीन जिंदा कारतूस जप्त किया है और आगे की पूछताछ शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार बिना नंबर की पल्सर बाइक में सवार होकर आयुष मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा ओभरहट पुलिस चौकी वभनी थाना चोरहट, शिवम केबट पुत्र भीमसेन केवट सेमरिया थाना चोरहट, सतीश नामदेव पुत्र अशोक नामदेव निवासी मनकीशर थाना चोरहट, सुजीत केवट पुत्र पारसनाथ केवट निवासी ओभरहट थाना चोरहट जिला सीधी जो मऊगंज की तरफ आए थे.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में चला प्रशासन का बुलडोजर, वार्ड क्रमांक 27 में गिराया गया मकान
जैसे ही चाकमोड ओवर ब्रिज की सभी पहुंचे तो वहां पुलिस ने वाहनों की चेकिंग कर रही थी एक बाइक में चार सवार देखकर पुलिस ने उनकी बाईक को रोक लिया और संदेह होने पर पुलिस ने तलाशी लिया तो आयुष मिश्रा के पास 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला. वही बाकी की तलाशी में भी दो जिंदा कारतूस मिली है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सीधी जिले के बढौरा मंदिर मे भोलेनाथ का दर्शन करने गए थे जहां श्रद्धालुओं से उनकी लड़ाई हो गई भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो गए तो आरोपियों ने कट्टा लहराने हुए एक बाईक मे सवार सभी चारो आरोपी मऊगंज की तरफ आ गये और पुलिस की चेकिंग में फस गए कहा जाता है कि आयुष मिश्रा के ऊपर पूर्व में भी लूट सहित कई मामले दर्ज हैं.
मऊगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे 4 आरोपियों को कट्टा और कारतुस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार #mauganj #rewa #mpnews #mauganjpolice pic.twitter.com/hoEBwYECON
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) August 6, 2024
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में लूट की बड़ी वारदात, बैंक में पैसा जमा करने आए व्यक्ति से एक लाख की लूट
One Comment