Rewa News: भ्रष्टाचार और घूसखोरी के आरोप में नप गए मऊगंज BRCC महोदय, जारी हुआ आदेश
BRCC Shivkumar Rajak: भ्रष्टाचार घूसखोरी और लेनदेन के मामले में मऊगंज BRCC शिवकुमार रजक पर गिरी गाजमऊगंज कलेक्टर संजय जैन के अनुमोदन पर हुई बड़ी कार्यवाही

Rewa News: मऊगंज जिले के जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बीआरसीसी शिवकुमार रजक (BRCC Shivkumar Rajak) पर बड़ी कार्यवाही की गई है, आपको बता दें कि शिवकुमार रजक पर भ्रष्टाचार घूसखोरी और लेनदेन के कई गंभीर आरोप लगे थे जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
बीआरसी शिवकुमार रजक (BRCC Shivkumar Rajak) को लेकर कई बार मऊगंज कलेक्टर से शिकायत भी की जा चुकी है और उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पद पर भेजे जाने की मांग भी उठती आई है, कुछ समय पहले पीएम पोषण योजना के संचालन के बदले 70 हजार रुपए की रिश्वत लेने का मामला भी सामने आया था और नोट गिनने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, फिलहाल इन तमाम मामलों पर संज्ञान लेते हुए बीआरसीसी शिवकुमार रजक की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें मूल पद पर भेज दिया गया है.
ALOS READ: MP News: घी को लेकर सास-बहू के बीच विवाद, जहरीली दवा खाकर दिया जान
कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र रीवा / मऊगंज से जारी हुआ आदेश
मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन के अनुमोदन पर कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र द्वारा प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पद पर भेजने का आदेश जारी किया गया है इस आदेश में उल्लेख किया गया है कि शिव कुमार रजक विकासखंड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र मऊगंज को श्रीमती शकुंतला नीरत पुर्व वार्डन कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास दुबगवां के वायरल वीडियो में रिश्वत के रूप में दिए गए रुपये कार्य न होने पर उक्त राशि वापस किये जाने एवं शिक्षकों से पैसे की मांग एवं हाथ से पैसे लेने की वीडियो वायरल होने साथ ही समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने, वायरल वीडियो में पैसे लेने की स्पष्ट फोटो प्रदर्शित होने साथ ही अन्य आरोपों के सम्बन्ध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर प्रतिवाद उत्तर चाहा गया था, प्रस्तुत प्रतिवाद उत्तर समाधानकारक नहीं पाया गया.
ALOS READ: Rewa News: अब 10 की जगह 3 मोड में पार होगी रीवा की बरदहा घाटी, मंजूर हुए 311 करोड रुपए
अतः श्री शिव कुमार रजक विकासखंड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र मऊगंज द्वारा शिकायतकर्ताओं पर दवाब बनाकर निष्पक्ष जाँच प्रभावित कर सकते है इस दृष्टिकोण से श्री रजक को BRCC के पद पर जनपद शिक्षा केंद्र मऊगंज में ली जा रही सेवाएँ वापस करते हुए मूल विभाग स्कूल शिक्षा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला रीवा की ओर तत्काल प्रभाव से वापस की जाती है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा
Mauganj BRC शिवकुमार रजक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रिश्वत ले रहे हैं और 7000 रिश्वत और लेने की बात कर रहे हैं । शिक्षा विभाग में इस तरह भ्रष्टाचार अपने चरम पर है@RewaCollector @DM_Mauganj @sudamalalgupta @CMMadhyaPradesh @rewacommissione #viral #rewa #MPNews pic.twitter.com/y18FDsYe88
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) December 19, 2024
वीडियो वायरल होने पर वापस किए थे 30 हजार रुपए
बीआरसीसी शिवकुमार रजक पर स्वसहायता समूह को योजना संचालन का आदेश दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा था, इसके बाद 6 नवंबर 2024 को बीआरसीसी ने दबाव बढ़ने पर ₹30,000 फोन-पे से वापस किए थे, इसके मामले में मऊगंज के अन्ना हजारे कहे जाने वाले विश्वमित्र मुद्रिका त्रिपाठी ने मऊगंज कलेक्टर संजय जैन से शिकायत भी की थी.
ALOS READ: पंडित Dhirendra Krishna Shastri का बड़ा बयान, RSS को लेकर कह दी बड़ी बात






