BSNL ने मध्यप्रदेश से शुरू की नई सेवा, अब बिना सेटअप बॉक्स फ्री में देखने को मिलेंगे 300 से ज्यादा चैनल
Bharat Sanchar Nigam Limited: BSNL ने मध्य प्रदेश से अपनी नई सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है इसके बाद अब उपभोक्ताओं को 300 से अधिक चैनल बिना सेटअप बॉक्स के फ्री में देखने को मिलेंगे
भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL द्वारा लगातार बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रहा है, इसी क्रम में BSNL ने मध्य प्रदेश से अपनी एक और नई सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद अब उपभोक्ताओं को बिना सेटअप बॉक्स के ही 300 से अधिक चैनल फ्री में देखने को मिलेंगे, बीएसएनल ने मध्य प्रदेश से FTTH तकनीक के साथ फाइबर टू होम लाइव टीवी (LIVE TV) की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिसमें अब उपभोक्ताओं को सेटअप बॉक्स लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अगर अब तक आपने अन्य निजी कंपनियों के द्वारा घर में सेटअप बॉक्स के माध्यम से लाइव टीवी लगवाया हुआ है तो ऐसे में बीएसएनल का यह है ऑफर आपके लिए बेहद की फायदे साबित होने वाला है इससे उपभोक्ताओं को तार और एंटीना के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी.
ALSO READ: Bajaj Pulsar 220F: आखिर क्यों इतनी पॉपुलर है बजाज की यह बाइक, जानें एडवांस फीचर्स और कीमत
BSNL की घोषणा फ्री में मिलेंगे 300 TV चैनल
भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL FTTH TECHNOLOGY के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने का प्लान बना रहा है, इसकी खास बात यह है कि लाइव टीवी देखने के लिए उपभोक्ताओं को कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा बल्कि बीएसएनएल की फाइबर टू होम टेक्नोलॉजी के माध्यम से टीवी चैनल देखने को मिलेंगे, इसके लिए उपभोक्ताओं के पास स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी और एंड्रॉयड 10 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम होना अनिवार्य है.
Experience the future of entertainment with free Live TV testing on #BSNL_FTTH!
*In Madhya Pradesh onlyDownload the App: https://t.co/5IgoCUNohK or give a missed call on 9424700333.#BSNL #BSNLLiveTVTesting #BharatFibre #SwitchToBSNL pic.twitter.com/cOLPAXZAQU
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 10, 2024
ALSO READ: JIO को मिल सकता है बड़ा झटका, 1 लाख टावर लगाएगा BSNL, जानिए कब शुरू होगी 4G सेवाएं
इस तरह से मिलेगी BSNL LIVE TV की सुविधा
BSNL के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जो भी उपभोक्ता बीएसएनल का FTTH फाइबर कनेक्शन (BSNL Fibre Connection) एक्टिवेट करवाता है तो उसे अपने घर पर लगी एंड्राइड टीवी में BSNL APP इंस्टॉल करना पड़ेगा इसके बाद जैसे ही उस टीवी को बीएसएनल वाई-फाई से कनेक्ट करेंगे वैसे ही टीवी पर 300 से अधिक चैनल फ्री में देखने को मिलेंगे.
ALSO READ: BSNL ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, बीएसएनल देगा यूनिवर्सल सिम हर जगह मिलेगा 4G और 5G का नेटवर्क
One Comment