UPSC Exams Date 2024: लोकसभा चुनाव के चलते यूपीएससी की कई परीक्षाओं के तारीखों में बदलाव
नई दिल्ली. देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण कई परीक्षाओं की तारीखों में परिवर्तन किया गया है
UPSC Exams Date 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव होने हैं जिसकी आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है चुनाव के चलते कई परीक्षाओं की तरीकों में बदलाव किया गया है. इसी क्रम में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव हुआ है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) अब 16 जून को होगी पहले यह परीक्षा 26 मई को होने वाली थी. नीट पीजी-2024 परीक्षा अब 7 जुलाई की बजाय 23 जून को होगी. इसका परिणाम 15 जुलाई तक आएगा. काउंसलिंग 5 अगस्त से 15 अक्टूबर तक होगी. जेईई मेन 2024 सेशन-2 के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है अब यह परीक्षा 4 अप्रेल से 12 अप्रैल तक होगी पहले यह परीक्षा 4 अप्रेल से 15 अप्रैल तक होनी थी.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया गया है. आइसीएआइ सीए इंटरमीडिएट ग्रुप-1 की परीक्षा अब 7 मई के बजाय 3, 5 और 9 मई को होगी. वहीं ग्रुप-2 की परीक्षाएं 9, 11 और 13 मई के बजाय 11, 15 और 17 मई को होंगी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा और राज्य वन परीक्षा 28 अप्रेल के बजाय 23 जून को होगी.
लोकसभा चुनाव 2024 के चलते NEET-PG परीक्षा की तारीख में बदलाव, जानिए पेपर की अगली तारीख