चीन करना चाहता है भारत से दोस्ती, चाइना के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा आइये साथ चले
चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि दिल्ली और बीजिंग को साथ मे मिलकर चलना चाहिए साथ ही यह भी कहा एकाधिकार और पॉवर पॉलिटिक्स का मुकाबला साथ मिलकर करना चाहिए.

चीन करना चाहता है भारत से दोस्ती?: अमेरिका और चाइना के बीच ट्रेड वॉर से अब चीन परेशान नजर आ रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा 20 फीसदी टैरिफ लगाने ऐलान मात्र से ही चीन परेशान हो गया है. इसलिए चीन करना चाहता है भारत से दोस्ती. चाइना ने अब भारत की तरफ दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है.
चीन चाहता है कि अगर भारत और चीन एक-दूसरे से मुकाबले की बजाय अगर एक साथ आ जाएं तो, दुनिया का व्यापारिक समीकरण ही बदला जा सकता हैं.
ALSO READ: पिता DGP और बेटी निकली तस्कर, एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तार, 1 साल में 30 बार गई दुबई
चाइना के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को कहा कि अब यह समय है की अब दिल्ली और बीजिंग को साथ मिलकर चलना चाहिए. यह भी कहा कि एकाधिकार और पावर पॉलिटिक्स का मुकाबला हमें एक साथ मिलकर करना चाहिए. हमे एक दूसरे से मुकाबला नही बल्कि एक साथ मिलकर मजबूती के साथ काम करना चाहिए.
ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ में नाव चालक ने कमाए 30 करोड़ रुपये, परिवार में खुशी का माहौल
वांग यी ने कहा कि एशिया की दो सबसे बड़ी ताकत (अर्थव्यवस्थाएं) अगर एक साथ मिलकर काम करें तो ग्लोबल साउथ का भविष्य उज्ज्वल होगा.
ALSO READ: Indian Passport New Rules: बिना बर्थ सर्टिफिकेट के नही बनेगा पासपोर्ट, जानिए नया नियम
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत चीन के साथ अच्छे रिश्ते को कायम करने की पहल कर रहा है. चीन में स्थित तीर्थ स्थानों पर डायरेक्ट फ्लाइट्स और पत्रकारों की आवाजाही पर भी बात चल रही है.