Madhya Pradesh

MP News: कलेक्टर की जनसुनवाई बनी मजाक, दर्जनों बार आवेदन देने के बाद भी सरपंच की समस्यायों का नही हुआ निराकरण

सरपंच ने कहा कि हमारे द्वारा कई बार शाहनगर सीईओ सहित कलेक्टर की जनसुनवाई मे आवेदन दे चुके हैं. लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई

MP News: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आम लोगो की समस्यायों का निराकरण करने के लिए जिला मुख्यालय में प्रति मंगलवार जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए है. ताकि लोगो की समस्यायों का समय पर निराकरण हो सके. लेकिन मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जनसुनवाई महज एक मजाक बन कर रह गई है. 

मध्य प्रदेश के पन्ना जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत चंद्रावल के सरपंच राममिलन प्रजापति ने आज मंगलवार को जनसुनवाई दौरान कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुऐ बताया कि सचिव ज्ञानेंद्र प्रसाद द्विवेदी को ग्राम पंचायत में पदस्थ किया गया है. उनकी पदस्थापना दौरान से ग्राम पंचायत का कार्य पूरी तरह से बंद हो गया. पूर्व के कार्य भी आधे अधूरे पड़े हैं.

जबलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, जल्द ही रीवा सतना से भी रवाना होगी Aastha Special Train

पंचायत सचिव मनमानी तरीके से कार्य कर रहा हैं, वैधानिक रूप से अवैध कार्य करके पंचायतों के सामानों की भी हेरा फेरी करते हैं, इतना ही नही आए दिन सरपंच को अपशब्द बोलकर अपमानित किया जाता हैं. सरपंच ने बताया कि पूर्व के समय भ्रष्टाचार की वजह से उन्हें सांटा बुद्ध सिंह पंचायत से निलंबित भी किया जा चुका है.

सरपंच ने कहा कि हमारे द्वारा कई बार शाहनगर सीईओ सहित कलेक्टर की जनसुनवाई मे आवेदन दे चुके हैं. लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई,सरपंच ने मांग किया है कि सचिव का प्रभार हमारी ग्राम पंचायत से समाप्त कर उन्हें अनयंत्र स्थानांतरण किया जाए पर जनसुनवाई मे कईबार आवेदन देने के बाद भी कलेक्टर कार्यालय से न्याय नहीं मिली.

मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी कार्यवाही 46 निगम मंडल बोर्ड के अध्यक्षों को हटाया

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!