Courses After 12th PCM: फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ से 12वीं पास करने के बाद छात्र इन कोर्स में आजमा सकते हैं अपना भाग्य, नहीं होगी पैसे की कमी
Maths Stream के छात्र ना हो परेशन 12वीं के बाद इन करियर ऑप्शन में आजमाएं अपना भाग्य चमक जाएगी किस्मत - Courses After 12th PCM
Courses After 12th PCM: अगर आप फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ से 12वीं पास करने के बाद अब अपने आने वाले भविष्य की चिंता कर रहे हैं तो आप इन कोर्स में अपना भाग्य आजमा सकते हैं आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन कोर्स (Career Options After 12th PCM) लेकर आए हैं जो आप 12वीं के बाद कर सकते हैं. इनमें ना तो ज्यादा पैसा लगता है और कंप्लीट होने के बाद इससे आप बेहतरीन कमाई भी कर सकते हैं.
आज की इस पोस्ट में हम आपको मैथ सब्जेक्ट से 12वीं पास करने के बाद किए जाने वाले सबसे बढ़िया कोर्स (Courses After 12th PCM) की लिस्ट देने वाले हैं इसमें बिजनेस भी शामिल है.
इंजीनियरिंग (Engineering) – Career Options After 12th PCM
12वीं के बाद PCM के अधिकांश छात्र इंजीनियरिंग ही करते हैं और ज्यादातर 10वीं के बाद मैथ्स लेने के पीछे उनका मन इंजीनियरिंग का ही होता है. वे 10वीं से IIT की तयारी भी करते हैं और फिर किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेकर अपना करियर बनाने मे लग जाते हैं.
इंजीनियरिंग में भी आप अपनी इच्छा अनुसार करियर बना सकते हैं. इसमें बहुत सारी शाखाएं जैसे मेकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल आदि होती है जिनमें आप करियर बना सकते हैं.
मैनेजमेंट (Management)
आपकी रुचि अगर मैनेजमेंट फील्ड (Operation Field) में है तो 12वीं मैथ्स से करने के बाद ये फील्ड भी आपके लिए खुली है. आप चाहे तो 12वीं के बाद BBA करके MBA कर सकते हैं या फिर किसी विषय से Scale के CAT Test देकर MBA कर सकते हैं. आजकल IIM से MBA को बहुत ज़्यादा महत्वता दी जाती हैं. यहां से MBA करने वालों को अच्छी Sallery मिलती है.
शिक्षा (Education)
12वी में गणित लेने के बाद आप एजुकेशन के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते है. 12वीं के बाद आपको जो भी विषय अच्छा लगता है पहले उसमें ग्रेजुएशन करें और फिर बीएड कोर्स करें. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी संस्थान में छात्रों को पढ़ा सकते हैं. लेकिन पढ़ाने के लिए आपका दिलचस्पी बहुत आवश्यक है, अगर आपका खुद का पढ़ाने में मन नहीं है तो आप छात्रों को पढने के लिए अग्रसर नहीं कर पाएंगे.
Courses After 12th Commerce: 12वीं पास करने के बाद कॉमर्स के छात्र, चुन सकते हैं यह करियर ऑप्शन
पत्रकारिता (Journalism & Mass Communication)
12वी में गणित लेने के बाद आप पत्रकारिता (Journalism Course) का भी कोर्स कर सकते हैं. 12वीं के बाद आप बीए इन मास कम्यूनिकेशन (BA in Mass Communication) करके इस फील्ड में अपना भविष्य बना सकते हैं. इस छेत्र में पढाई से ज़्यादा आपका दिलचस्प जरूरी है. इस फील्ड में पढ़ाई की नहीं बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज की बहुत ज़्यादा जरूरत होती है. इन पत्रकारिता करने के बाद आप इन क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं.
- पत्रकार (Journalism)
- न्यूज एंकर (News Anchor)
- कैमरामेन (Camera Man)
- संपादक रिपोर्टर (Reporter)
- कंटेंट राइटर (Content Writer)
- फोटो जर्नलिस्ट (Photo Journalist)
गर्वनमेंट जॉब या बिजनेस – Courses After 12th PCM
अगर आपका दिलचस्पी गवर्मेंट जॉब में है, तो 12वीं के बाद गवर्मेंट जॉब की प्रिपरेशन भी कर सकते हैं, लेकिन इनके लिए ग्रेजुएशन जरूरी है। ग्रेजुएशन करने के साथ – साथ आप ध्यान रखें कि आपको वही कोर्स चुनना है जो आपकी गवर्मेंट जॉब की प्रिपरेशन में काम आ सके. गवर्मेंट जॉब की प्रिपरेशन आप 12वीं के बाद से ही शुरू करें ताकि कॉलेज होते ही आपकी नौकरी लग जाए. Goverment Jobs में आप UPSC, PCS, SSC, Banking, Army, NDA, Railway इत्यादि की तयारी कर सकते हैं.
इन सभी के साथ – साथ अगर आपकी दिलचस्पी बिजनेस में है तो आप अपने इंट्रेस्ट से रिलेटेड बिजनेस के विषय में डिप्लोमा या डिग्री कर सकते हैं. जैसे अगर आप चाहते हैं कि आप Fashion Designing से रिलेटेड बिजनेस करना चाहते हैं तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स (Fashion Designing Course) करें. अगर डेयरी बिजनेस (Dairy Business) करना चाहते हैं तो डेयरी से संबंधित डिप्लोमा कर लें जिससे आपकी जानकारी उस चीज पर अच्छी हो जाएगी और आप आपका बिजनेस अच्छे से कर पाएंगे.
इस आर्टिकल में हमारे द्वारा आपको Courses After 12th PCM की संपूर्ण जानकारी दी गई है हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा.
One Comment